Indian Railway IRCTC : भारतीय रेलवे ने ट्रैक की मरम्मत के चलते 29 ट्रेनों को डायवर्ट किया है। जिसमें दक्षिण रेलवे, पश्चिम रेलवे और उत्तर रेलवे की ट्रेन शामिल हैं। अगर आप भी आज इनमें से किसी जोन में चलने वाली ट्रेन में यात्रा करने वाले हैं तो स्टेशन जाने से पहले डायवर्ट की गई ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें।

आपको बता दें भारतीय रेलवे लोगों के लिए यात्रा का सबसे बड़ा संसाधान है इसके जरिए रोजाना लाखों लोग अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं। रेलवे का किराया बस और दूसरे यात्रा के साधनों की अपेक्षा सुविधाजन और कम खर्चीला भी होता है। जिस वजह से बहुत से लोग ट्रेन से यात्रा करना ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन कई बार मौसम और ट्रैक की मरम्मत की वजह से ट्रेन कैंसिल या डायवर्ट की जाती हैं। जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी होती है।

इन रुट्स पर ट्रेन की डायवर्ट- भारतीय रेलवे ने ट्रैक पर मरम्मत के चलते मैसूर से वाराणसी के बीच चलने वाली ट्रेन डायवर्ट की हैं। इसके साथ ही यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाले ट्रेन और हावड़ा-नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन भी डायवर्ट की गई हैं।

22 फरवरी 2022 को रेलवे ने 327 ट्रेन की कैंसिल – 29 ट्रेन के रास्ता बदलने के अलावा रेलवे ने ट्रैक की मरम्मत और खराब मौसम की वजह से विभिन्न रुट्स पर 327 ट्रेन कैसिंल की हैं। इसमें एक्सप्रेस, पैसेंजर, लोकल ट्रेन सहित लंबी दूरी की राजधानी सहित दूसरी ट्रेन शामिल हैं। इसलिए आपको यात्रा शुरू करने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Railway Recruitment 2022: भारतीय रेलवे में 2.5 लाख से ज्यादा पद रिक्त, जानें रेल मंत्री ने क्या कहा

कैसे चेक करें कैंसिल, र‍िशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट – इसके लिए आपको भारतीय रेलवे की enquiry.indianrail.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको राइट साइड में कॉर्नर पर Exceptional Trains का ऑप्शन दिखाई देगा। जिस पर क्लिक करते ही आपको कैंसिल ट्रेनों, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट दिखाई देगी। जिसमें आप अपनी ट्रेन के नंबर और नाम से चेक कर सकते हैं।