India Post Payment Bank (IPPB) के आने के बाद से पोस्ट ऑफिस खाता धारकों के लिए पैसे के लेन-देन में आसानी हो गई है। इसे पहले खाताधारकों को पैसे जमा करने, बैलेंस चेक करने और पैसे ट्रांसफर करने के लिए नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाना पड़ता था। लेकिन अब IPPB की मदद से लेन-देन आसानी से की जा सकती है। पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि अकांउट जैसी कई स्कीम पोस्ट ऑफिस के तहत आती हैं। हम आपको बता रहे हैं क्या है तरीका…

सबसे पहले अपने IPPB अकाउंट में अपने बैंक से पैसे एड करिए। इसके बाद DOP सर्विसेज पर जाइए। यहां से आप आरडी, पीपीएफ या सुकन्या समृद्धि अकाउंट जैसे प्रोडक्ट को चुनिए।अगर आप पीपीएफ अकाउंट में पैसे डालना चाहते हैं तो प्रोविडेंट फंड पर क्लिक कीजिए। इसके बाद पीपीएफ अकाउंट नंबर टाइप कीजिए और अपनी कस्टमर आईडी एंटर कीजिए।जितने पैसे आपको एड करने हैं टाइप कीजिए और इसके बाद पे विकल्प पर क्लिक कीजिए। IPPB आपको नोटिफिकेशन दे देगा।

आप अलग-अलग पोस्ट ऑफिस विकल्पों को यहां से चुन सकते हैं। इसके अलावा IPPB के जरिए आप अन्य बैंकों से भी फंड ट्रांसफर कर सकते हैं। इसी तरह आप आरडी और सुकन्या समृद्धि अकाउंट में एड कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए आपको एक बार निकटतम डाकघर जाना होगा। एक बार, आपका डिजिटल बचत खाता खुल जाता है, तो आप आसानी से सभी लेनदेन ऑनलाइन कर सकते हैं।