E-PAN CARD: परमानेंट अकाउंट नंबर (पैन) कार्ड बनवाने के लिए अब नागरिकों को लंबी-लंबी लाइनों में नहीं लगना होगा। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जल्दी ही इंस्टैंट पैन फीचर को लॉन्च करने जा रहा है। आधार (Aadhaar) डाटा का इस्तेमाल कर यूजर्स को पैन कार्ड घर बैठे हासिल होगा। खास बात यह है कि ये सुविधा एकदम फ्री होगी और इसके लिए किसी तरह का चार्ज नहीं ले जाएगा।
मीडिया में जारी खबरों के मुताबिक सरकार इलेक्ट्रानिक पैन (ePan) सुविधा को अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च कर सकती है। इलेक्ट्रानिक पैन सुविधा का लाभ उठाने वालों को अपने आधार पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड भेजा जाएगा। इसके जरिए यूजर्स ई-पैन हासिल कर सकेंगे। खास बात यह है कि चंद मिनटों में ही यूजर्स को ई-पैन हासिल होगा। बता दें कि आधार की जानकारियों को ही वेरिफाई करने के बाद यूजर्स को ई-हस्ताक्षर वाला ई-पैन जारी किया जाएगा। यह सुविधा उनके लिए बेहद खास है जिनका पैन कार्ड खो जाता है।
डिपार्टमेंट के अधिकारी के मुताबिक ‘इस सुविधा को शुरू करने के पीछे लोगों को बिना दफ्तर जाए पैन कार्ड उपलब्ध करवाना है। वहीं जबतक ये सर्विस शुरु नहीं हो जाती तबतक यूजर्स इनकम टैक्स डिपार्टमेंट यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (UTI) और नेशनल सिक्योरिटी डिपोजिटरी लिमिटेड (NSDL) के जरिए भी पैन कार्ड हासिल कर सकते हैं। ये दोनों पैन कार्ड संख्या जारी करते हैं। यूटीआई और एनएसडीएल एजेंसी में आवेदन कर आपको नया पैन कार्ड जारी किया जाता है।
ये है तरीका:-
1. सबसे पहले आपको NSDL या फिर UTIITSL (दोनों में से कोई एक) की वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा।
2. इसके बाद आपको रिप्रिंट पैन कार्ड (Reprint PAN Card) विकल्प को चुनना होगा।
3. मांगी गई जानकारियों को भरें।
3. आपको आपके पते पर पैन कार्ड जारी कर दिया जाएगा।
बता दें कि यूटीआई और एनएसडीएल भारत में कहीं भी पैन कार्ड की डिलीवरी के लिए 50 रुपए चार्ज करते हैं। आयकर विभाग के डाटाबेस में दर्ज पते पर आवेदक का पैन कार्ड भेजा जाता है।