Aadhaar Card Photo Updation: आधार कार्ड एक बेहद ही महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज में से एक है। आधार कार्ड में एक यूजर की बॉयोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारियां दर्ज होती हैं। आधार कार्ड यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) द्वारा जारी किया जाता है।
आधार कार्ड में नाम, एड्रेस, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ, आपके हाथ की 10 उंगलियों की छाप, आइरिस स्कैन, चेहरे की फोटो, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी (यदि आपने दी है तो) शामिल हैं। अक्सर लोगों के मन में आधार कार्ड में फोटो अपडेशन को लेकर कई तरह के सवाल होते हैं। ऐसा ही एक सवाल यह है कि आधार में फोटो अपडेशन का क्या तरीका है और क्या यह ऑनलाइन हो सकता है?
यूआईडीएआई के नियमों के मुताबिक आधार में फोटो अपडेशन ऑनलाइन नहीं होता। इसके लिए आधारकार्डधारकों जदीकी नामांकन केंद्र जाकर और दूसरा पोस्ट के जरिये फोटोग्राफ में बदलाव का आवेदन कर सकते हैं।
यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर ‘get aadhaar section’ में जाकर आधार नामांकन/अपडेट फॉर्म को डाउनलोड करना होता है। इसके बाद इस फॉर्म को भरने के बाद आधार नामांकन केंद्र में जाकर जमा करना होता है।
इसके साथ ही नामांकन केंद्र में आपके फिंगरप्रिंट्स, रेटीना स्कैन और फोटोग्राफ को दोबारा कैप्चर किया जाएगा। इसके बाद आपको कुल 50 रुपये का भुगतान भी करना होगा। पेमेंट करने के बाद आपको यूआरएन या अपडेट रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा। इसके बाद अपडेटेड पिक्चर के साथ आपको नया आधार कार्ड लगभग 90 दिनों में एड्रेस पर भेज दिया जाएगा।

