पोस्ट ऑफिस में निवेश करना काफी सुरक्षित माना जाता है। सरकार द्वारा संचालित पोस्ट ऑफिस की ‘किसान विकास पत्र’ में निवेश कर आप अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई को दोगुना कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम के तहत सरकार जमा राशि को दोगुना करने की गारंटी देती है।
अगर आप लॉन्ग टर्म में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। दरअसल इस स्कीम के तहत मौजूदा समय में 124 महीने में पैसा दोगुना करने की गारंटी दी जा रही है।
सरकार ने 2021 की दूसरी तिमाही यानी 30 सितंबर तक इसकी ब्याज दर 6.9 फीसदी तय की हुई है। पैसा कितने समय में डबल होगा यह ब्याज दर पर निर्भर करता है। फिलहाल 6.9 फीसदी की ब्याज दर के चलते ग्राहकों को करीब 10 साल में पैसा डबल करने की गारंटी मिल रही है।
ये है स्कीम में निवेश की शर्तें: इस स्कीम में 1000 रुपये, 5000 रुपये, 10,000 रुपये और 50,000 रुपये तक के सर्टिफिकेट जारी किए जाते हैं। वहीं अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है। सिंगल अकाउंट के अलावा ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा मिलती है। निवेश करने के लिए न्यूनतम 18 साल की उम्र का होना अनिवार्य है। वहीं निवेशकर्ता भारतीय नागरिक हो तभी स्कीम में निवेश कर सकता है।
अगर आप आज इस स्कीम में 50 हजार रुपये का निवेश करेंगे तो 124 महीने बाद आपको 1 लाख रुपये मिलेंगे। इसी तरह अगर आप आज इस स्कीम में 20 लाख रुपये निवेश करेंगे तो 124 महीने बाद आपको 40 लाख रुपये मिलेंगे। यह किसी भी निवेशकर्ता पर निर्भर करता है कि वे कितना निवेश करना चाहता है।