भारतीया बाजार में सेकेंड हैंड कार की काफी ज्यादा डिमांड रहती है। कई लोग कम बजट के चलते तो कई लोग ड्राइविंग सीखने के लिए पुरानी कार खरीदना ज्यादा बेहतर मानते हैं। बाजार में ढेरों विकल्प मौजूद हैं जिनके जरिए पुरानी कार खरीदी जा सकती है।

अगर आप भी पुरानी कार खरीदने की प्लानिंग में हैं लेकिन असमंजस की स्थिति से गुजर रहे हैं कि आखिरकार कहां से खरीदें तो दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भी सेकेंड हैंड गाड़ियां बेचती है। कंपनी अपने True Value स्टोर के जरिए अपनी ही पुरानी गाड़ियों को बेचती है।

True Value वेबसाइट के जरिए आप घर बैठे स्टोर में मौजूद कारों की जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके बाद True Value स्टोर में जाकर उस कार का फिजिकली निरीक्षण कर सकते हैं। ये हैं कुछ विकल्प:-

1. Ciaz VDI: कंपनी 2016 मॉडल की Ciaz VDI सेल कर रही है। डीजल इंजन के साथ आने वाली यह कार 6,50,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 35,516 किलोमीटर चल चुकी है।

2. Swift Dzire VXI: कंपनी 2016 मॉडल की Swift Dzire VXI सेल कर रही है। पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली यह कार 4,75,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 1,25,260 किलोमीटर चल चुकी है।

3. Swift Dzire VXI: कंपनी 2016 मॉडल की Swift Dzire VXI सेल कर रही है। पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली यह कार 4,95,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 56,087 किलोमीटर चल चुकी है।

नोट: गाड़ियों से जुड़ी जो भी जानकारी यहां पर दी गई है वह True Value वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। पुरानी कार खरीदते वक्त दस्तावेजों व गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ये सभी कार दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।