Alto 800: नई कार खरीदने के लिए भारी-भरकम रकम की जरूरत होती है। अक्सर लोग कम बजट के चलते नई कार खरीदने में असमर्थ होते हैं। पुरानी खरीदना भी काफी बेहतर माना जाता है। वे लोग जो कि कार चलाना सीखना चाहते हैं या फिर जिनका बजट नई कार खरीदने के लिए असमर्थ है वह सेकेंड हैंड कार खरीदकर अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं।

बाजार में ढेरों विकल्प मौजूद हैं जिनके जरिए पुरानी कार खरीदी जा सकती है। अगर आप पुरानी खरीदने का मन बना चुके हैं मगर असमंजस में हैं कि कहां से खरीदें तो क्या आपको पता है देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी भी सेकेंड हैंड गाड़ियां बेचती है। कंपनी अपने True Value स्टोर के जरिए अपनी ही पुरानी गाड़ियों को बेचती है। ये हैं कुछ विकल्प:-

1. Alto 800 LXI: कंपनी 2018 मॉडल की Alto 800 LXI सेल कर रही है। पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली यह कार 3,00,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 13,009 किलोमीटर चल चुकी है।

2. Alto 800 LXI (O): कंपनी 2019 मॉडल की Alto 800 LXI (O) सेल कर रही है। पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली यह कार 3,25,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 8,370 किलोमीटर चल चुकी है।

3. Alto 800 VXI: कंपनी 2013 मॉडल की Alto 800 VXI सेल कर रही है। पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली यह कार 2,00,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 51,000 किलोमीटर चल चुकी है।

नोट: गाड़ियों से जुड़ी जो भी जानकारी यहां पर दी गई है वह True Value वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। पुरानी कार खरीदते वक्त दस्तावेजों व गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ये सभी कार दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।