पुरानी कार खरीदने से पहले लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं। हर कोई चाहता है कि मेहनत की कमाई के बदले बेहतरीन कंडीशन वाली कार हाथ लगे। कई बार लोग पुरानी कार किसी ऐसे सोर्स से खरीद लेते हैं जिससे उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ जाता है। पुरानी कार खरीदने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए।

अगर आप खुद के लिए एक बेहतरीन कंडीशन वाली कार की तलाश कर रहे हैं तो क्या आपको पता है प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भी पुरानी कार की सेल करती है? कंपनी अपने True Value प्लेटफॉर्म के जरिए पुरानी मारुति कार की सेल करती है। अबतक इस प्लेटफॉर्म के जरिए कंपनी 40 लाख से ज्यादा पुरानी कार बेच चुकी है।

True Value वेबसाइट पर भी कार की जानकारियां दी जाती हैं। कंपनी ने पुराने कारों को बेचने के लिए ट्रू वैल्यू डीलरशिप की शुरूआत 2001 में की थी। अगर मारूति बलेनो कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां से खरीद सकते हैं। ये हैं कुछ विकल्प:-

1. Baleno 1.3 DELTA: कंपनी 2017 मॉडल की Baleno 1.3 DELTA सेल कर रही है। पेट्रोल पर चलने वाली यह कार 5,95,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 25,814 किलोमीटर चल चुकी है।

2. Baleno 1.3 DELTA: कंपनी 2018 मॉडल की Baleno 1.3 DELTA सेल कर रही है। पेट्रोल पर चलने वाली यह कार 5,85,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 35,443 किलोमीटर चल चुकी है।

3. Baleno 1.3 DELTA: कंपनी 2018 मॉडल की Baleno 1.3 DELTA सेल कर रही है। पेट्रोल पर चलने वाली यह कार 5,85,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 35,443 किलोमीटर चल चुकी है।

नोट: गाड़ियों से जुड़ी जो भी जानकारी यहां पर दी गई है वह True Value वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। पुरानी कार खरीदते वक्त दस्तावेजों व गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ये सभी कार दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।