एक दिसंबर से प्रीपेड रिचार्ज में बढ़ोतरी के लिए टेलीकॉम कंपनियां तैयार हैं। रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी से लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियों के ग्राहकों को परेशानी होगी। चौंकाने वाली बात है कि जियो के यूजर्स भी परेशान हैं चूंकि कंपनी पहले ही अपने प्रीपेड रिचार्ज में बढ़ोतरी की घोषणा कर चुकी है।
हालांकि जियो यूजर्स कंपनी की तरफ से क्यू (Queue) रिचार्ज ऑफर का खूब लाभ उठा रहे हैं। बता दें कि एयरटेल के बहुत से यूजर्स को इसकी जानकारी नहीं है कि कंपनी जियो की तरह ही अपने ग्राहकों को क्यू रिचार्ज ऑफर दे रही है। क्यू रिचार्ज का मतलब है कि अगर आप अपने मौजूदा रिचार्ज की वैधता खत्म होने से पहले रिचार्ज कराते हैं तो नया रिचार्ज प्लान पुराने रिचार्ज की वैधता खत्म होने के बाद शुरू होगा।
ऐसे में प्रीपेड प्लान में बढ़ोतरी से पहले एयरटेल ने क्यू प्रीपेड प्लान के तहत अनलिमिटेड कॉम्बो प्लान यूजर्स को इसका लाभ उठाने की सुविधा दी है। उल्लेखनीय है कि एक दिसंबर से टेलीकॉम कंपनियों ने अपने सभी रिचार्ज प्लान में 15 से20 फीसदी की बढ़ोतरी का फैसला लिया है। उदाहरण के लिए अगर कोई रिचार्ज अभी 199 रुपए का है तो नई दरें लागू होने के बाद यूजर्स को इसके लिए 219 रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं।
आइए जानते हैं कि कोई एयरटेल यूजर कैसे ‘क्यू’ प्लान का लाभ उठा सकता है।-
क्यू प्लान का लाभ उठाने का तरीका बहुत ही साधारण और सीधा है। अगर आप अनलिमिटेड कॉम्बो प्लान यूजर हैं तो और नई दरें लागू होने से अडवांस में रिचार्ज कराना चाहते हैं तो इसके लिए आप एयरटेल थैंक्स एप, पेटीएम या अन्य विकल्प से रिचार्ज करा सकते हैं। इस पर एयरटेल नए रिचार्ज किए गए प्रीपेड प्लान को एक्टिवेट नहीं करेगा, इसके बजाए मौजूदा प्लान की वैधता आपकी स्क्रीन पर दिखाएगा। इसके अलावा आपको जानकारी दी जाएगी की आपका नया रिचार्ज मौजूदा रिचार्ज की वैधता पूरी होने के बाद एक्टिवेट हो जाएगा।
उदाहरण के लिए मान लीजिए की आप एयरटेल यूजर हैं और आपने पहले 399 रुपए का कॉम्बो प्रीपेड रिचार्ज कराया था। मौजूदा नियमों के तहत रिचार्ज की वैधता 78 दिनों में खत्म होगी। इसपर आपने 199 रुपए का रिचार्ज और करा लिया, मगर ये रिचार्ज आपके पुराने रिचार्ज की वैधता खत्म होने के बाद ही एक्टिवेट होगा।
ऐसे में अगर आप नए रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी को लेकर परेशान हैं तो इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।