टर्म इंश्योरेंस प्लान परिवार के कमाई करने वाले सदस्य के निधन के कारण परिवार को होने वाली आमदनी के नुकसान से सुरक्षा प्रदान करते हैं। ऐसे में बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें उनकी बीमारी के चलते टर्म इंश्योरेंस प्लान नहीं मिलता। मधुमेह, उच्च रक्तचाप, उच्च कोलेस्ट्रॉल, मोटापा और अन्य किसी बीमारी से जूझ रहे लोगों इतनी आसानी से टर्म इंश्योरेंस नहीं मिलता। ऐसे में ICICI ने अपने टर्म इंश्योरेंस नियमों में बदलाव किए हैं और ICIC प्रू प्रीशियस लाइफ के तहत पहले से बीमार ग्राहकों को भी टर्म इंश्योरेंस मिल सकेगा।
कंपनी के मुताबिक, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस अपनी तरह का इंडस्ट्री का पहला टर्म प्लान है जिसमें पहले से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे ग्राहकों को भी टर्म इंश्योरेंस का फायदा मिलेगा। पहले से डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, हाई कोलेस्ट्रोल, मोटापा आदि स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे लोगों या फिर ऐसे लोगों जो कैंसर या अन्य सर्जरीज से गुजरकर रिकवर हो चुके हैं, के लिए टर्म जीवन बीमा लेना मुश्किल होता है।
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण का अनुमान है कि 15 से 49 वर्ष की आयु में, 10.5 प्रतिशत शहरी महिलाएं और 13.2 प्रतिशत शहरी पुरुष हाई ब्लड शुगर से पीड़ित हैं। सर्वे में आगे अनुमान लगाया गया है कि समान आयु वर्ग में 9.6 प्रतिशत शहरी महिलाएं और 15.1 फीसदी शहरी पुरुष उच्च रक्तचाप से प्रभावित हैं।
ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस में ग्राहक के पास प्रीमियम का भुगतान करने की फ्लैक्सिबिलिटी है। पॉलिसी लेने वाला चाहे तो पूरा प्रीमियम एक बार में या फिर पॉलिसी अवधि के दौरान रेगुलर बेसिस पर भुगतान कर सकता है। कस्टमर यह भी चुनाव कर सकता है कि उसके परिवार को क्लेम अमाउंट एकमुश्त मिले या फिर रेगुलर मंथली इनकम के तौर पर या फिर दोनों के रूप में।
ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर पुनीत नंदा ने कहा कि बड़ी संख्या में ऐसे लोग स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। ऐसे लोगों को लाइफ इंश्योरेंस मिलने में काफी परेशानी आती है। आम तौर पर टर्म प्लान बीमार लोगों को नहीं दिया जाता ये सिर्फ स्वस्थ लोगों को ही उपलब्ध होते हैं। ऐसे में ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस जो लोग स्वस्थ नहीं हैं उनकी मदद करता है और उन्हें टर्म इंश्योरेंस प्लान लेने का मौका देता है।