Hyundai Venue: देश में मिनी एसयूवी लुक वाली कारों को इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है। देश में पिछले कुछ समय से कम बजट वाली मिनी एसयूवी की मांग काफी बढ़ गई है। आज के दौर में लोग कार खरीदने से पहले उसके लुक पर भी खासा ध्यान देते हैं।

ग्राहकों की इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए कार निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट में काफी बेहतर विकल्प ला रही हैं। 10 लाख रुपये से कम कीमत में अगर आप भी ऐसी ही किसी कार की तलाश कर रहे हैं तो 95 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद हुंडई की वेन्यू कार के E Diesel वेरिएंट (बेस मॉडल) को खरीद सकते हैं। इस वेरिएंट की कीमत 9,47,428 लाख रुपये (ऑन रोड प्राइस, नई दिल्ली) है।

डाउनपेमेंट के बाद इस कार पर आपको कुल पांच साल के लिए 8,52,428 रुपये का लोन लेना होगा। इसपर 9.8 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। इसपर आपको कुल 10,81,680 रुपये भरने होंगे। आपको ब्याज के रूप में 2,29,252 रुपये भरने होंगे। आपको पांच साल तक प्रति माह 18,028 रपये भरने होंगे।

फॉर्च्यूनर से भी कम कीमत में मिल रही Hummer H3, धोनी से लेकर हरभजन तक के पास है ये दमदार SUV

वहीं आपका बजट कम है और आप ईएमआई कम भरना चाहते हैं तो 7 साल के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस तरह आपको कुल 11,81,292 रुपये भरने होंगे जिसमें से ब्याज के रूप में 3,28,864 रुपये होंगे। आपको हर महीने 14,063 रुपये की ईएमआई भरनी होगी।

इस कार में आपको 1493 सीसी का इंजन मिलेगा जो कि 98.6 बीएचपी की पॉवर जनरेट करने में सक्षम होगा। इस कार में डे-टाइम रनिंग लाइटें दी गई हैं। पीछे वाले हिस्से का डिजाइन भी काफी आकर्षक है। मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आने वाली यह कार23.7 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है। इस कार में पैसेंजर एयरबैग, पॉवर विंडो फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और व्हील कवर्स मिलेंगे।