भारतीय बाजार में सीएनजी कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। यही वजह है कि कार निर्माता कंपनियां अपनी कुछ कारों को सीएनजी वेरिएंट में भी उपलब्ध करवाती है। अगर आप फैक्टरी फिटेड सीएनजी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो Hyundai Santro खरीद सकते हैं। यह कार 4.76 – 6.44 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइस, दिल्ली) के प्राइस में उपलब्ध है। Santro का सबसे वेरिएंट Magna CNG है।
इस वेरिएंट की कुल कीमत 6,64,086 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। यह Hyundai की सबसे सस्ती सीएनजी कार है। इस कार को आप 66 हजार रुपये डाउनपेमेंट देकर घर ले जा सकते हैं। डाउनपेमेंट के बाद आपको कुल 5,98,086 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर 9.8 फीसदी ब्याज दर लागू होगी। यह लोन आपको पांच साल में चुकाना होगा।
1 साल की वारंटी के साथ पुरानी कार खरीदना चाहते हैं? यहां मिल रही
पांच साल के दौरान आपको कुल 7,58,940 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 1,60,854 रुपये ब्याज होगा। आपको हर महीने 12,649 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा। अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो तो आप 7 साल के लिए भी लोन ले लकते हैं। 7 साल के दौरान आपको कुल 8,28,828 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 2,30,742 रुपये ब्याज होगा। आपको हर महीने 9,867 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
Hyundi Santro प्रति किलो सीएनजी पर 30 किलो मीटर तक का माइलेज देती है। यह मौजूदा समय में बाजार में उपलब्ध सबसे बेहतरीन हैचबैक में से एक मानी जाती है। इस कार में आपको 1086 सीसी का इंजन मिलेगा जो कि 68.05 बीएचपी की पॉवर जनरेट करने में सक्षम है। पेट्रोल पर यह कार 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।