Hyundai Santro Era Executive: नई कार खरीदने से पहले एक ग्राहक कई पहलूओं पर ध्यान देता है। अपनी मेहनत की मोटी और गाढ़ी कमाई को निवेश करने से पहले एक ग्राहक के मन में कई तरह के सवाल होते हैं। मसलन कौन सी कंपनी की कार लें और किस बजट सेगमेंट में कौन-सी कार बेहतर रहेगी।
हुंडई देश की दूसरी सबसे ज्यादा कार बेचनी वाली कंपनी में से एक है। अगर आप हुंडई की कार खरीदने की सोच रहे हैं तो सेंट्रो एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। इस कार की शुरूआती कीमत 4.63 लाख से शुरू होती है।
अगर आप सेंट्रो कार ईएमआई पर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको पहले ये जानना जरूरी हो जाता है कि कितनी डाउनपेमेंट और ईएमआई देनी होगी। ईएमआई पर कार लेकर आप हर महीने थोड़ी-थोड़ी तय रकम चुकाकर लोन चुका सकते हैं।
Hyundai Santro Era Executive (Petrol) मॉडल पर पांच साल के लोन टर्म पर इतनी ईएमआई: इस कार की कीम 4.63 लाख रुपये है। अगर आप पांच साल के टर्म के तहत लोन लेते हैं तो आपको कुल 52 हजार रुपये की डाउनपेमेंट करनी होगी।
आपका लोन अमाउंट 4,69,378 रुपये होगा जिसपर 9.8 फीसदी ब्याज दर लागू होगी। इस तरह आपको कुल 5,95,620 रुपये पांच साल में भरने होंगे। यानी कि आपको इस कुल रकम में से ब्याज के रूप में 1,26,242 रुपये भरने होंगे।
बता दें कि देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई की लोकप्रिय हैचबैक कार सैंट्रो भी सीएनजी किट के साथ बाजार में उपलब्ध है। कंपनी ने इस कार में 1.1 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त इंजन मिलता है। ऐसे में आप इस कार को को खरीदते हैं तो यह काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।