Kia and Hyundai recall 6 lakh cars due to potential engine fire risk: हुंडई मोटर और किआ मोटर्स ने ब्रेक फ्लुइड रिसाव को ठीक करने के लिए अमेरिका में 6 लाख से अधिक वाहनों रिकॉल करने की घोषणा की है। दोनों कंपनियों को आशंका है कि इसके चलते कार में आग लग सकती है।
इन कारों में एंटी-लॉक ब्रेक के हाईड्रॉलिक यूनिट में ब्रेक फ्लूइड लीकेज की समस्या है जिसे ठीक करने के लिए कंपनी ने ये कदम उठाया है। ब्रेक फ्लुइड रिसाव संभवतः बिजली की कमी का कारण बन सकता है नतीजन जिससे आग लग सकती है। किआ की रिकॉल 15 अक्टूबर से शुरू होगी, जबकि ह्युंडई की 23 अक्टूबर से शुरू होगी।
कंपनियों के मुताबिक लेटेस्ट सीरीज के इंजन में ये समस्या ग्राहकों के सामने खड़ी हो सकती है। हुंडई मोटर और किआ मोटर्स को इसके लिए यूएस नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन की चेतावनी और जांच का सामना करना पड़ा है।
किआ सोरेंटो एसयूवी (2014 और 2015 के बीच निर्मित), किआ ऑप्टिमा सेडान (2013 और 2015 के बीच निर्मित) और हुंडई सांता फे एसयूवी (2013 और 2015 के बीच निर्मित) वे वाहन हैं जिन्हें यूएस और कनाडा में रिकॉल किया गया है।
हुंडई ने कहा कि हमारे सामने हाल में ब्रेक फ्लुइड रिसाव के कारण इंजन में आग लगने की 15 खबरें थीं, जबकि किआ ने कहा कि उन्हें इस तरह के 8 मामलों का पता चला है। हुंडई ने कहा कि उसे किसी जान-माल के बारे में पता नहीं है, और किआ ने कहा कि उसके पास भी ऐसी कोई सूचना फिलहाल नहीं है।