Hyundai Grand i10: फाइनेंस पर कार खरीदना एक बेहतर विकल्प माना जाता है। अगर आप समय पर लोन को चुकाते हैं तो यह कार खरीदने के लिए अच्छा विकल्प साबित होता है। ग्राहक को कार की कुल कीमत में से सिर्फ कुछ हिस्सा ही डाउपेमेंट के तौर पर देना होता है और इसके बाद वे कार को घर ले जा सकता है।
अगर आप फाइनेंस पर कार खरीदने की सोच रहे हैं तो 65 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद Hyundai Grand i10 के Magna Petrol वेरिएंट को खरीद सकते हैं। इस कार की कुल कीमत 6,48,745 रुपये (ऑन रोड प्राइस, नई दिल्ली) है।
65 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद आपको पांच साल के लिए कुल 5,83,745 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर 9.8 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। इस दौरान आपको कुल 7,40,700 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 1,56,955 रुपये ब्याज होगा। इन पांच साल के दौरान आपको हर महीने 12,345 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो तो 6 साल के लिए भी लोन लिया जा सकता है। इस दौरान आपको कुल 7,74,432 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 1,90,687 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 10,756 रुपये की ईएमआई भरनी होगी।
लोन अमाउंट | ब्याज दर | लोन टेन्योर | ईएमआई | कुल ब्याज | कुल भुगतान |
5,83,745 | 9.8 | 5 | 12,345 | 1,56,955 | 7,40,700 |
5,83,745 | 9.8 | 6 | 10,756 | 1,90,687 | 7,74,432 |
बता दें कि इस कार में आपको 1197 सीसी का इंजन मिलेगा। इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ स्टैंडर्ड आता है। यह कार एक लीटर पेट्रोल पर 18.9 किलो मीटर का माइलेज देती है। इसके अलावा कंपनी 22.19 किलो मीटर प्रति लीटर हाईवे माइलेज क्लेम करती है।