कई लोग कम बजट के चलते एकमुश्त राशि का भुगतान कर कार खरीदने में असमर्थ होते हैं। ऐसे में फाइनेंस विकल्प के जरिए कार खरीदी जा सकती है। कार निर्माता कंपनियां ग्राहकों को डाउनपेमेंट कर कार खरीदने का ऑफर देती है।

अगर आप साढ़े आठ लाख रुपये तक की डीजल कार खरीदने की सोच रहे हैं तो Hyundai Grand i10 Nios के Magna CRDi वेरिएंट पर विचार कर सकते हैं। इस कार को आप 82 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं।

Kia Sonet: 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, इतनी चुकानी होगी EMI

इस कार की कुल कीमत 8,22,601 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। डाउनपेमेंट के बाद आपको कुल 7,40,601 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर 9.8 फीसदी ब्याज दर लागू होगी। यह लोन आपको पांच साल में चुकाना होगा।

पांच साल के दौरान आपको कुल 9,39,780 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 1,99,179 रुपये ब्याज होगा। आपको हर महीने 15,663 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा। अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो तो आप 7 साल के लिए भी लोन ले लकते हैं।

यह कार 19.39 kmpl (सिटी माइलेज) का माइलेज देने में सक्षम है वहीं इसका ARAI माइलेज 26.2 kmpl है। इसमें आपको 37 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा। Hyundai Grand i10 Nios में 1197 सीसी का इंजन लगा है जो कि 98.63 बीएचपी पॉवर जनरेट करने में सक्षम है। इस कार में आपको पावर विंडोज फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर और पॉवर स्टीयरिंग मिलेगा।