हुंडई की क्रेटा एसयूवी कार ने मई में बिक्री के मामले में बेहतर प्रदर्शन किया है। मई महीने में क्रेटा की 7,527-यूनिट की बिक्री हुई है। क्रेटा ने बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार को पीछे छोड़ दिया है। बीते साल क्रेटा की इसी टाइम पीरियड के दौरान 3,212 यूनिट सेल हुई थी यानि की कंपनी ने 134 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है।
अगर आप भी इस कार को खरीदना चाहते हैं तो 1 लाख 25 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद इसके बेस मॉडल E Diesel (Diesel) को घर ले जा सकते हैं। कार की कुल कीमत 12,48,421 (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है।
डाउनपेमेंट के बाद आपको पांच साल के लिए 11,23,421 रुपये का लोन लेना होगा। पांच साल के दौरान आपको कुल 14,25,540 रुपये का लोन चुकाना होगा। इसमें 3,02,119 रुपये ब्याज के रूप में होंगे। आपको हर महीने 23,759 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
94 हजार रु की डाउनपेमेंट कर घर ले जाएं Maruti Swift ZXI Plus, जानें कितनी देनी होगी किस्त
वहीं आप चाहते हैं कि अगर ईएमआई का बोझ हल्का हो जाए तो आप 7 साल के लिए भी लोन फाइनेंस करवा सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 15,56,856 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 4,33,435 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने कुल 18,534 रुपये की ईएमआई भरनी होगी।
इस कार के इंजन की बात करें तो आपको 1497सीसी का इंजन मिलेगा जो कि 138.08बीएचपी पॉवर जनरेट करने में सक्षम है। यह कार 16.8 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है। आपको पावर विंडोज फ्रंट,एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशन और रपावर स्टीयरिंग मिलता है। इसमें आपको 50 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा।
बता दें कि इस सेगमेंट की कार मं अपना दावा और मजबूत करने के लिए कंपनी आने वाले समय में और फीचर अपडेट कर रही है। मीडिया में जारी खबरों की मानें तो जल्द इस कार के नए वेरिएंट से पर्दा उठ सकता है।