Hyundai Creta: लॉन्च के बाद से अब तक हुंडई क्रेटा की 6 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं। भारतीय बाजार में इस एसयूवी कार की काफी ज्यादा डिमांड है। फर्स्ट जनरेशन क्रेटा जुलाई 2015 में लॉन्च की गई थी जबकि बीते साल मार्च में इसकी सेकेंड जनरेशन को लॉन्च किय गया था।
यह कार बिक्री के मामले में एक नियमित सेगमेंट टॉपर रही है, हुंडई क्रेटा ने अगस्त 2020 तक घरेलू बाजार में 5,00,000 यूनिट्स की बिक्री के आंकड़े को पार कर लिया था। एसयूवी की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अगली एक लाख यूनिट बिकने में 10 महीने से भी कम समय लगा है। कोविड-19 महामारी के बाधाओं के बावजूद इसकी बिक्री के आंकड़ों पर कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ा है।
यह कार पांच वेरिएंट्स- E, EX, S, SX और SX (O) में उपलब्ध है। हाल ही में कीमतों में बढ़ोतरी के बाद, यह 9,99,990 रुपये से 17,67,400 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की रेंज में उपलब्ध है और किआ सेल्टोस, एमजी हेक्टर, टाटा हैरियर, रेनॉल्ट डस्टर और निसान किक्स जैसी कारों से इसकी सीधी टक्कर है।
इस एसयूवी में 3डी कैस्केडिंग ग्रिल, क्रिसेंट ग्लो एलईडी डीआरएल के साथ ट्राई-बीम एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, 17-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल डिस्प्ले के साथ 7-इंच इंस्ट्रूमेंट पैनल मिलता है। इनके अलावा कंपनी ने इसमें 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, टीपीएमएस, एंबियंट लाइटिंग और एक पैनोरमिक सनरूफ भी दिया है।
अगर आप भी इस कार को खरीदना चाहते हैं तो 1 लाख 25 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद इसके बेस मॉडल E Diesel (Diesel) को घर ले जा सकते हैं। कार की कुल कीमत 12,48,421 (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है।