भारतीय बाजार में सीएनजी कार की काफी डिमांड है। कई लोग पेट्रोल कार इंजन के साथ सीएनजी विकल्प के साथ कार खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं। कई लोग कम बजट के चलते नई कार खरीदने में असमर्थ होते हैं। ऐसे में ग्राहक फाइनेंस पर कार खरीद सकते हैं।
अगर आपका बजट कम है और आप नई कार खरीदने की प्लानिंग में हैं जो कि सीएनजी विकल्प के साथ उपलब्ध हो तो आप Hyundai Aura के सीएनजी वेरिएंट को 86 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं।
इस कार की कुल कीमत 8,55,961 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। डाउनपेमेंट के बाद आपको पांच साल के लिए कुल 7,69,961 रुपये का लोन लेना होगा। इस लोन अमाउंट पर 9.8 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। इस दौरान आपको कुल 11,58,840 रुपये चुकाने होंगे जिसमें 2,45,586 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 19,314 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो तो आप 7 साल के लिए भी लोन फाइनेंस करवा सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 12,65,628 रुपये चुकाने होंगे जिसमें 3,52,374 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 15,067 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी।
Kia Sonet: 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, इतनी चुकानी होगी EMI
बता दें कि यह एक 5-सीटर कार है, इसमें पांच लोग बैठ सकते हैं। इसमें 1199 सीसी का टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है जो कि 108.49 बीएचपी की पॉवर जनरेट करता है। यह कार 5-स्पीड मैनुअल के साथ आती है इसे सेफ्टी के लिहाज से भी एक अच्छी कार की कैटिगरी में रखा जाता है। इसमें मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है।