साउथ कोरिया की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी 7-सीटर Alcazar से आखिरकार पर्दा उठा दिया है। इस कार का डिजाइन क्रेटा से मिलता जुलता है। कंपनी ने जानकारी दी है कि इस एसयूवी को उसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिस पर क्रेटा का डिजाइन बेस्ड है। ये कार बड़ी फैमिली वाले ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। यह कार क्रेटा से थोड़ी लंबी है।
क्रेटा का व्हीलबेस 2610एमएम है जबकि इसका व्हीलबेस 2760एमएम है। यानी की यह कार क्रेटा से 150एमएम ज्यादा लंबी है। लंबाई के अलावा यह कार सीटिंग कैपसिटी में भी अलग है।
इस कार के जारी किए गए ले आउट के मुताबिक यह 6 सीटर और 7-सीटर विकल्प के साथ बाजार में उतारी जाएगी। इस कार में आपको 6-सीटर वाले वेरिएंट लाइन में कैप्टन सीट का ऑप्शन तो 7-सीटर में पीछे वाली दोनों लाइनों में बेंच सीट का विकल्प मिलेगा।
इस कार में आपको 2.0 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन मिलेगा जो कि 157 बीएचपी और 191 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इस कार का डीजल वेरिएंट भी लॉन्च किया जाएगा जिसमें 1.5 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त टर्बोचार्ज इंजन मिलेगा।
Honda WR-V: 96 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, हर महीने भरनी होगी इतनी किस्त
डीजल इंजन 115एचपी की पॉवर और 250एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। दोनों इंजन के साथ 6 ऑटोमेटिक या मैनुअल गियर का विकल्प मिलता है। इस कार को इस साल मई में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 13 लाख रुपये से 20 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइस, दिल्ली) के बीच हो सकती है।