सर्विस क्लास हो या फिर बिजनेस मैन, हर किसी को इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के बाद ई-रीफंड का भी इंतजार रहता है। एक समय था टैक्स रीफंड चेक के जरिए होता था। पर डिजिटल मनी के दौर में यह अब नहीं होता। अब आयकर विभाग आपके री-फंड को सीधे अकाउंट में जारी करता है।
आइए आपको बताते हैं कि कैसे इनकम टैक्स रिटर्न भरने के बाद ई-रीफंड पाया जा सकता है। इसके लिए सबसे जरूरी है कि आपका बैंक अकाउंट पैन नंबर से लिंक हो। आपको बता दें कि जब आप इनकम टैक्स विभाग के पोर्टल पर जाकर रिटर्न दाखिल करते हैं, उसी समय ये भी सत्यापन कर लें कि आपका पैन नंबर बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं।
आइए जानते हैं इनकम टैक्स ई-रीफंड पाने का आसान तरीका:
1. http://www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं। यहां से इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किया जाता है। सबसे पहले यहां लॉगइन करें। इसके लिए आपको कैप्चा कोड के साथ यूजर नेम और पासवर्ड डालना होगा। आपको बता दें कि यहां यूजर नेम आपका पैन नंबर होगा। जो लोग पहली बार इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल कर रहे हैं, उन्हें पहले इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
2. लॉग-इन के बाद डैशबोर्ड टैब चेक करें। फिर प्रोफाइल सेटिंग्स में जाकर ड्रॉप-डाउन मेनू से प्रीवेलिडेट योर बैंक अकाउंट आॅप्शन को चुनें।
3. यहां आपको बैंक अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, बैंक का नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जानकारी देनी होगी। ध्यान देने वाली बात ये है कि पैन नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वही होनी चाहिए जो बैंक अकाउंट में दर्ज है।
4. सबसे जरूरी बात कि आप पहले बैंक अकाउंट के साथ पैन को लिंक कर लें। तभी बैंक खाते का पूर्व सत्यापन (प्री-वेलिडेट) इनकम टैक्स पोर्टल के जरिए किया जा सकेगा।