डिजिटल लेन-देन के इस जमाने में चेक के जरिए पैसों का लेन-देन आज भी प्रासांगिक है। चेक के जरिए पैसों के लेन-देन पर लोग आज भी पहले से ज्यादा सुरक्षित मानते हैं। इंटरनेट के जरिए कई तरह के फ्रॉड सामने आत रहते हैं। चेक से लेन-देन के लिए नियम व शर्तें निर्धारित हैं। चेक कैसे भरना है, चेक में क्या-क्या जानकारियां देनी हैं और चेक बाउंस किन वजहों से होगा आदि।

अक्सर देखने को मिलता है कि लोग चेक भरते समय गलतियां कर बैठते हैं और चेक बाउंस हो जाता है। चेक बाउंस होने पर बैंक ग्राहक से भारी जुर्माना वसूलते हैं। ऐसे में चेक में एक छोटी सी गलती भी आपको भारी नुकसान पहुंचा सकती है। लिहाजा आपके लिए यह जानना जरूरी हो जाता है कि चेक में क्या गलतियां नहीं करनी चाहिए।

चेक पर ओवर राइटिंग या दो रंग के पेन का इस्तेमाल और चेक पर काटना जैसी गलती नहीं करनी चाहिए। इससे आपके क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ता है। चेक भरने में गलती करने पर आपका चेक बाउंस हो सकता है। बैंक आपके खाते से जुर्माने के रूप में पैसा काट लेते हैं। अलग-अलग बैंक अलग-अलग दर से जुर्माना वसूलते हैं।

अक्सर देखने को मिलता है जब एक खाताधारक चेक में जो अमाउंट दर्ज करता है उतनी रकम उसके खाते में ही नहीं होती। उतनी राशि नहीं होना और दूसरा हस्ताक्षर में बदलाव के चलते चेक बाउंस हो जाता है। शब्द लिखने में गलती या चेक पर ओवरराइटिंग होना आदि भी चेक बाउंस होने की बड़ी वजहों में शामिल है।