वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करने का अभियान शुरू हो चुकी है। कई राज्‍यों में इस प्रक्रिया को एक अगस्‍त से चालू कर दिया गया है। ऐसे में आपके पास वोटर आईडी कार्ड होना बेहद जरूरी है। वोटर आईडी एक पहचान पत्र के साथ ही एड्रेस प्रूफ के रूप में इस्‍तेमाल किया जाने वाला दस्‍तावेज है। इसे स्‍कूल में प्रवेश लेने से लेकर वोट डालने तक में इसका उपयोग किया जाता है।

अगर आपके पास भी वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो आपको निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से वोटर आईडी के लिए आवेदन करना होगा। इसके बाद जब आपका वोटर आईडी बन जाए तो आप ऑनलाइन इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। वोटर कार्ड केवल 18 साल और इससे अधिक आयु के वयस्‍क भारतीय नागर‍िकों का बनाया जाता है।

कैसे करें पहचान पत्र (वोटर आईडी) डाउनलोड

  • वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले nvsp.in की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद NVSP पोर्टल पर Register/Login करना होगा।
  • अब EPIC नंबर या फिर Reference नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा।
  • यह ओटीपी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब आप अपना वोटर आईडी डाउनलोड कर सकते हैं।

गौरतलब है कि यह वोटर आईडी कार्ड ई-वोटर आईडी कार्ड होगा, जिसे आप ऑनलाइन तरीके से कहीं भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही इसका उपयोग वोट डालने के लिए भी किया जा सकता है।

ई-पहचान पत्र की खासियत

ऑनलाइन वोटर आईडी एक प्रमाणीक दस्‍तावेज माना जाता है, क्‍योंकि इसका उपयोग ऑनलाइन तरीके से कहीं भी किए जाने के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से अनुमति दी गई है। ई वोटर आईडी कार्ड सिर्फ मतदाता ही डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें डिजिटल सिग्‍नेचर और क्‍यू आर कोड होता है, जो इसकी ऑथेंटिक बनाता है।

ई-वोटर आईडी के फायदे

  • डिजिटल रूप में चुनावी फोटो पहचान पत्र प्राप्त करने का वैकल्पिक और तेज़ प्रॉसेस
  • मतदाता पहचान के लिए दस्तावेज के प्रमाण के रूप में समान रूप से मान्य है।
  • मतदाता सुरक्षित सुविधा प्रदान करता है और मतदान के दौरान इसे प्रमाण के रूप में उपयोग किया जा सकता है।