How to download ration card: राशन कार्डधारकों को सरकार सब्सिडी के तहत बेहद सस्ती दर पर अनाज मुहैया करती है। राशन कार्ड राज्य सरकारों द्वारा जारी किए जाते हैं। एक जून 2020 से ‘वन नेशन वन राशनकार्ड’ की व्यवस्ता पूरे देश में लागू की जा रही है। अबतक 24 राज्य इस स्कीम से जुड़ चुके हैं और बाकी राज्य भी जल्द जुड़ने की तैयारी में हैं। इस स्कीम के तहत एक राशन कार्डधारक पूरे देश में किसी भी राशन की दुकान से अनाज खरीद सकेगा।

राशन कार्ड एक अहम पहचान के दस्तावेज के रूप में भी स्वीकार्य है, क्योंकि यह सरकार द्वारा जारी किया जाता है लिहाजा इसकी वैल्यू अन्य दस्तावेजों की तुलना में कहीं ज्यादा है। राशन कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए आपको अपने-अपने राज्य के खाद्य एवं रसद विभाग के पोर्टल पर विजीट करना होता है।

अलग-अलग राज्यों के अपने-अपने पोर्टल हैं। ऐसे में आपको इन पोर्टल से राशन कार्ड आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा। फॉर्म को अच्छी तरह से भरकर नजदीकी राशन डीलर या फूड सप्लाई ऑफिस के पास जमा करना होगा। ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो फॉर्म को तहसील कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

इसके बाद 15 दिनों के अंदर आप अपना राशन कार्ड जहां आपने फॉर्म जमा करवाया था वहां से रिसीव कर सकते हैं। इसके अलावा आप खुद भी अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए हम आपको बिहार राज्य का उदाहरण दे रहे हैं। इसके लिए आपको बिहार राज्य की खाद्य एवं रसद विभाग के पोर्टल https://epds.bihar.gov.in/ पर विजिट करना होगा। इसके बाद आपके सामने होम पेज ओपन होगा। जहां आपको ‘RCMS Report’ पर क्लिक करना होगा।

 

अब ‘District’ चुनें और फिर ‘Rural’ या ‘Urban’ में से किसी एक विकल्प को चुनें। आप अपने एरिया के मुताबिक इन दोनों में से एक विकल्प को चुनें। अगर आप गांव से हैं तो ‘Rural’ को चुनें और अगर शहर से हैं तो ‘Urban’ को चुनें। इसके बाद आपको ‘Block’ चुनना होगा। अब आपके सामने सभी गांवों की लिस्ट खुलकर आ जाएगी। अब आपको अपने गांव पर क्लिक करना होगा। यहां आपके सामने लिस्ट ओपन हो जाएगी और अपना कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।