How to download electricity bill online: अक्सर ऐसा होता है कि हमारा बिजली बिल का बिल कहीं खो जाता है या हमारे एड्रेस पर डिलीवर ही नहीं हो पाता। ऐसे में हमारे कई काम बिजली बिल की कॉपी न होने के चलते अटक जाते हैं। बिजली बिल एक महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक माना जाता है विशेषकर एड्रेस प्रूफ के तौर पर इसे हाथों हाथ स्वीकार किया जाता है।

बिजली बिल की कॉपी खो जाने या रिसीव न होने पर आप खुद भी अपना बिल घर बैठे हासिल कर सकते हैं। इसमें आपको महज कुछ मिनट ही लगेंगे और आप आसानी से अपने अटके हुए काम को पूरा कर सकते हैं। दरअसल हर राज्य की बिजली वितरक कंपनियां हैं। मसलन दिल्ली में बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड और बीनएसईएस यमुना पावर लिमिटेड तो वहीं यूपी में उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड।

अगर मान लीजिए कोई उत्तर प्रदेश का निवासी है तो उसे सबसे पहले लैपटॉप या कम्प्यूटर में मौजूदा इंटरनेट ब्राउजर पर UPPCL Online Bill Payment टाइप करना होगा। इसके बाद आपके सामने होम पेज ओपन होगा। यहां आपको टॉप पर स्थित ‘Login’ पर क्लिक करना होगा। अगर आपका पहले से अकाउंट है तो ‘Account No’ और ‘Password’दर्ज कर लॉग इन करना होगा अगर पहले से अकाउंट नहीं है तो ‘Register Here’ पर क्लिक कर मांगी गई जानकारियों के साथ रजिस्टर्ड कर लेना होगा।

इसके बाद जैसे ही आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाए आपको ‘Account No’ और ‘Password’ और कैप्चा कोड दर्ज कर लॉग इन करना होगा। इसके बाद आप अपने डैशबोर्ड पर लॉग इन हो जाएंगे। अब ‘Bill information’ पर टैप करते ही आपको ‘View Bill’ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने लेटेस्ट और पुराने बिल का चार्ट आजाएगा जो कि पीडीएफ फॉर्मेट में मौजूद होगा। इसपर क्लिक कर आप बिल डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं। कुछ इसी तरह अन्य राज्यों में मौजूद बिजली वितरक कंपनियों के पोर्टल हैं। इनपर विजट कर आप आसानी से बिल डाउनलोड कर सकते हैं।