Aadhaar Card Number Check Online: आधार हम सभी के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। आधार के बिना कई सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ नहीं उठाया जा सकता है। आधार में 12 अंकों का बॉयोमिट्रिक कार्ड आता है, जो कि आपकी पहचान का एक महोत्वपूर्व दस्तावेज होता है। आधार कार्ड एजेंट ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपको आधार कार्ड संख्या के नाम पर फर्जी नंबर थमा देते हैं और हमें पता भी नहीं लगता। वह हमसे पैसा पूरी फीस भी ले लेते हैं और हमें फर्जी नंबर वाला आधार कार्ड भी पकड़ा देते हैं।
इस तरह हम ठगी का शिकार हो जाते हैं। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) अक्सर इसपर नागरिकों को आगाह करता है। इसके लिए यूआईडीएआई ने ग्राहकों के लिए अपनी वेबसाइट पर इंटरफेस भी तैयार किया है। इसपर जाकर कोई भी आधारकार्डधारक यह चेक कर सकते हैं कि उनका आधार कार्ड नंबर फर्जी है या असली।
नागरिक uidai.gov.in पर जाकर इसकी जांच कर सकते हैं। यह जांचने के लिए कि आपका आधार नंबर वैध है या नहीं, आप यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं। यहां My Aadhaar सेक्शन में जाएं। अब यहां ‘Verify Your Aadhaar Number’ का विकल्प दिखेगा। इस पर क्लिक करने के बाद आपको एक नए पेज पर ले जाया जाएगा जहां आप आधार नंबर को सत्यापित कर सकते हैं।
इसकी जांच के लिए कि आपका आधार नंबर वैध है या नहीं, दिए गए संबंधित बॉक्स में 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें। आपको एक छोटे से बॉक्स में अपने आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड को फीड करने के लिए कहा जाएगा। इन दोनों को फीड करने के बाद Verify पर क्लिक करें। ऐसा करते ही स्क्रीन पर सामने दिखेगा कि आपका आधार कार्ड वैध है या नहीं।

