PAN Aahdhaar e-KYC: पैन कार्ड हमारे लिए एक अहम वित्तीय दस्तावेज है। यह वित्तीय लेनदेन में बेहद अहम दस्तावेज माना जाता है। अक्सर ऐसा होता है कि हम पैन कार्ड में अपना एड्रेस बदलना चाहते हैं लेकिन हमारे पास समय नहीं होता और हम इस काम को लटकाए रखते हैं। अहम दस्तावेज होने के वजह से इसमें सही जानकारियां होना बेहद जरूर है।

आयकर विभाग हमें इस बात की सहुलियत देता है कि हम घर बैठे-बैठ अपने पैन कार्ड में आधार कार्ड के जरिए एड्रेस में बदलाव कर सकते हैं। इसका तरीका भी बेहद आसान है। एड्रेस ही नहीं बल्कि आप पैन में कई और चीजें भी अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको UTI-TSL or TIN-NSDL की वेबसाइट पर जाना होगा। ध्यान रहे कि इन दोनों में से किसी एक प्लेटफॉर्म का ही आपको इस्तेमाल करना है। यह इसपर निर्भर करता है कि आपका पैन कार्ड इन दोनों में से किस ने जारी किया है। इन दोनों ही पोर्टल पर आधार कार्ड e-KYC की सुविधा मिलेगी।

ऐसे मामलों में, UTI-TSL और TIN-NSDL आपके आधार कार्ड से यूआईडीएआई डेटा प्राप्त करता है और इसे आयकर विभाग को भेजता है। खास बात यह है कि आपको कोई सहायक दस्तावेज देने या नाम, जन्म तिथि, लिंग, आवासीय पता, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर और फोटोग्राफ जैसे डिटेल भरने की जरुरत नहीं होती। आपका अपडेटेड पैन कार्ड आधार कार्ड में छपे पते पर ऑटोमेटिकली भेजा दिया जाता है।

ध्यान रहे आधार कार्ड के जरिए पैन में एड्रेस अपडेट आप तभी कीजिए जब आधार में आपका एड्रेस सही हो। बता दें कि इस सेवा का फायदा वहीं उठा सकता है जिसने पैन को आधार से लिंक करवा रखा है। वहीं अगर ऐसा नहीं है तो आप ऑनलाइन औ ऑफलाइन भी पैन के एड्रेस में बदलाव कर सकते हैं। इसके लिए आपको फीस देनी होगी और सही दस्तावेज जमा करने होंगे। इसके बाद आपके पैन कार्ड को अपडेट कर दिया जाएगा।