अगर आप छोटा या लघु बिजनेस करना चाहते हैं और इसके लिए लोन की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए eMudra Loan योजना बेहतर हो सकती है। कई बैंकों की ओर से ई मुद्रा लोन की सुविधा दी जाती है। ई-मु्द्रा लोन लेने के लिए आपके पास संबंधित बैंक में कम से कम 6 महीने पुराना खाता होना चाहिए। लोन को चुकाने के लिए 5 साल का समय दिया जाता है। आइए जानते हैं कैसे आप eMudra Loan लोन पा सकते हैं और इसके लिए किन चीजों की आवश्‍यकता होगी।

ई मुद्रा लोन के फीचर्स
एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, यह लोन उन्‍हीं को दिया जा सकता है, जिनके पास लघु उद्यम हो। साथ ही वह कम से कम 6 माह पुराना चालू या बचत खाताधारक भी होना चाहिए। इसके तहत अधिकतम कर्ज पात्रता राशि 1.00 लाख रुपए दिया जाता है, जबकि इसकी कर्ज की चुकाने की अवधि 5 साल होती है।

बैंक के पात्रता मानदंडों के अनुसार 50,000 रुपए तक कर्ज तुरंत उपलब्‍ध कराया जा सकता है। वहीं 50,000 रुपए से अधिक लोन राशि के लिए औपचारिकताएं पूरी करने ग्राहक को शाखा में जाना पड़ेगा। सभी डाक्‍यूमेंट सही पाए जाने पर लोन अप्रूव कर दिया जाएगा।

इन दस्‍तावेजों की जरूरत

  • बचत या चालू खाता संख्या व शाखा विवरण
  • बिजनेस का प्रमाण (नाम, आंरभ तिथि तथा पता)।
  • UIDAI – आधार संख्या (खाते में अपडेट होना चाहिए)।
  • जाति विवरण (जनरल / एससी / एसटी / ओबीसी / अल्पसंख्यक)।
  • अपलोड के लिए अन्य विवरण जैसे- जीएसटीएन एवं उद्योग आधार।
  • दुकान एवं स्थापना का प्रमाण या अन्य व्यवसाय रजिस्ट्रेशन दस्तावेज़।

कैसे करें अप्‍लाई

  • एसबीआई खाताधारक मुद्रा लोन लेने के लिए emudra.sbi.co.in:8044/emudra लिंक पर जाएं।
  • अब एंटर करें या ड्रॉप डाउन मेनू से चयन कर आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद यूआईडीएआई से ई-केवाईसी करने के लिए आधार नंबर दर्ज करें।
  • 50,000 रुपए से 1 लाख रुपए के कर्ज के लिए आवेदक को उस शाखा में जाकर दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने, जहां उसका एसबीआई बचत/चालू खाता है।
  • औपचारिकताएं पूरी होने के बाद मोबाइल नंबर पर एसएमएस प्राप्त होगा, जिसमें आगे की कार्रवाई के बारे में सूचित किया जाएगा।
  • फोन पर ई-मुद्रा पोर्टल पर जाकर खाता खोलना व कर्ज के अन्‍य प्रोसेस के बारे में बताया जाएगा।
  • लोन स्वीकृत होने का एसएमएस प्राप्त होने के 30 दिन में प्रोसेस पूरा करना होगा।
  • बता दें कि अपलोड करने के लिए दस्तावेज PDF/ JPEG / PNG फॉर्मेट में होने चाहिए, जिसकी अधिकतम साइज़ 2एमबी होगी।