आधार कार्ड बेहद ही महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज में से एक है। आधार कार्ड में यूजर्स की जानकारियां दर्ज होती हैं।  इनमें नाम, एड्रेस, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ, आपके हाथ की 10 उंगलियों की छाप, आइरिस स्कैन, चेहरे की फोटो, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी (यदि आपने दी है तो) शामिल हैं।

इसके साथ ही इसमें 12 अंकों को यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर भी होता है। इनके अलावा यूआईडीएआई के पास आपकी किसी तरह की जानकारियां नहीं होती। ऐसे में यूआईडी बैंक अकाउंट और पैन की जानकारी नहीं होती। आधार कार्ड अपडेशन को लेकर लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल होते हैं।

आधार कार्ड में कई अपडेट्स ऐसे हैं जो कि ऑनलाइन ही यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए हो जाते हैं जबकि कुछ अपडेट्स के लिए आधार सेवा केंद्र जाना होता है।

आधारकार्डधारकों के मन में एक सवाल यह भी होता है कि आधार में नाम और एड्रेस बदलने के लिए कितने पैसे लगते हैं? आधार में एड्रेस में बदलाव करवाने के लिए 50 रुपये की फीस का भुगतान करना होता है। आपको आधिकारिक वेबसाइट पर वैलिड डॉक्यूमेंट अपलोड करना होता है। हालांकि इसके लिए आपके आधार में फोन नंबर को रजिस्टर करवाना होगा।

आधार में एड्रेस अपडेट uidai.gov.in पर विजिट कर किया जा सकता है। यह यूआईडीआई की आधिकारिक वेबसाइट है। वेबसाइट पर आपको ‘Address Update Request (Online)’ के विकल्प पर क्लिक करना होता है और आगे की प्रक्रिया को फॉलो कर नया एड्रेस दर्ज कना होता है। यूआईडीएआई आधारकार्डधारकों के दिए गए एड्रेस पर ही नया अपडेटेड आधार कार्ड पोस्ट के जरिए डिलीवर करती है।