Aadhaar Card, PVC Aadhaar Card Features, UIDAI: यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) आधारकार्डधारकों को पीवीसी कार्ड जारी कर रहा है। कार्डधारक बेहतर सिक्योरिटी फीचर और साइज में छोटा आधार कार्ड चाहते हैं तो इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
आधार कार्ड कागज और प्लास्टिक कार्ड के तौर पर जारी तो किया ही जाता है लेकिन अब पीवीसी के जरिए कार्डधारकों को नए सिक्योरिटी फीचर्स दिए जा रहे हैं। 50 रुपये की फीस पर यह कार्ड आपके घर तक डिलीवर करने की सुविधा शुरू हो चुकी है।
नया पीवीसी कार्ड पुराने प्लास्टिक आधार कार्ड से कई मायनों में अलग है। पीवीसी कार्ड में होलोग्राम, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट है ये सभी इसकी सुरक्षा को पुख्ता करते हैं। इसके साथ ही इसकी प्रिंटग क्वालिटी भी बेहतर है और लैमिनेट होने की वजह से इसके माइक्रोटेक्स्ट वक्त के साथ धुंधले नहीं पड़ेंगे।
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया का कहना है कि यह कार्ड काफी मजबूत है और सालों तक जस का तस ही रहेगा। इसके साथ ही इसमें क्यूआर कोड भी दिया जाता है जिसके जरिए यूजर इंस्टेंटली ऑनलाइन वेरिफिकेशन कर सकते हैं।
नया आधार कार्ड बिल्कुल एटीएम कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड जैसा है। जिसे आप आसानी से वॉलेट में कैरी कर सकते हैं। वहीं बात करें पुराने आधार कार्ड की तो इसमें 12 अंकों का यूनिक नंबर, नाम, पता, मोबाइल नंबर, फ्रंट साइड पर प्रिंटेड होता है जबकि पीछे की तरफ इसमें एड्रेस की जानकारी छपी होती है।
ऐसे करें ऑर्डर:-
– यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट के इस लिंक https://uidai.gov.in को ओपन करें
– ‘My Aadhaar Section’ में जाएं
– ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक करें
– 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें
– Captcha कोड दर्ज करने के बाद ‘Send OTP’ पर क्लिक करें
– आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी रिसीव होगा, उसे दर्ज करें
– ‘Submit’ पर क्लिक करें
– अब पेंमेंट करते ही आपका PVC आधार ऑर्डर हो जाएगा।

