भारतीय बाजार सस्ते स्कूटर्स की काफी डिमांड है। बाइक के मुकाबले ग्राहकों को स्कूटर में इनबिल्ड स्टोरेज स्पेस मिल जाता है। इसके साथ ही इनमें गियर शिफ्टिंग की झंझट भी नहीं होती। यही वजह है कि कई लोग बाइक की बजाय स्कूटर लेना ज्यादा पसंद करते हैं।
अगर आप भी स्कूटर खरीदने का मन बना चुके हैं तो टू-व्हीलर निर्माता कंनपी होंडा के Grazia स्कूटर पर विचार कर सकते हैं। आप इस स्कूटर के Sports Edition वेरिएंट को 10 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद खरीद सकते हैं।
इस स्कूटर की कुल कीमत 97,492 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। डाउनपेमेंट के बाद आपको 36 महीने के लिए कुल 87,492 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर सालाना 9.7 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। आपको 36 महीने में कुल 1,12,968 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 25,476 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 3,138 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
Kia Sonet: 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, इतनी चुकानी होगी EMI
वहीं आप चाहें तो 60 महीने के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको 60 महीने में कुल 1,29,900 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 42,408 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 2,165 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
इस स्कूटर में 124 सीसी का इंजन लगा है जो कि 8.25 PS की पॉवर और 10.3 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। डिस्क ब्रेक के साथ आने वाली इस बाइक में ट्यूबलैस टायर दिए गए हैं। इस स्कूटर में आपको सीट ओपनिंग स्विच, डिजिटल ट्रिपमीटर और ऑडोमीटर, एलईडी टेल लाइट, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा।