पुरानी बाइक खरीदने की सोच रहे हैं मगर असमंजस में हैं तो आप कमर्शियल वेबसाइट Droom.in के जरिए अपनी पसंद की बाइक खरीद सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर 60 से 70 हजार रुपये की बाइक आपको 15 से 20 हजार रुपये की रेंज में मिल जाएगी। इसके साथ ही वेबसाइट पर आपको बाइक से जुड़ी कुछ जानकारियां भी मिल जाएंगी।
मसलन बाइक का प्राइस, माइलेज, इंजन क्षमता और बाइक फर्स्ट ऑनर है सेकेंड ऑनर है या फिर थर्ड। वहीं अगर आप एक ऐसी पुरानी बाइक खरीदने की सोच रहे हैं जो कि कम चली हो तो आप यहां से खरीद सकते हैं। आप इसकी वेबसाइट पर जाकर बाइक के बारे में पता लगा सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग ब्रैंड्स की पुरानी बाइक्स उपलब्ध हैं।
Kia Sonet: 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, इतनी चुकानी होगी EMI
ये हैं इस प्लेटफॉर्म की वेबसाइट पर उपलब्ध बाइक्स के कुछ विकल्प:-
1. Bajaj Pulsar 125cc Disc CBS: इस बाइक का 2019 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 16,000 किलो मीटर चल चुकी है। इसमें 124 सीसी का इंजन लगा है जो कि 11.18 बीएचपी की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 17 इंच का है। इसकी कीमत 62,000 रुपये रखी गई है।
2. Honda Dream Yuga 110cc: इस बाइक का 2019 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 12,500 किलो मीटर चल चुकी है। यहब बाइक 84 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें 110 सीसी का इंजन लगा है जो कि 8.25 बीएचपी की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 18 इंच का है। इसकी कीमत 42,500 रुपये रखी गई है।
3. Bajaj Pulsar 220F: इस बाइक का 2012 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 18,500 किलो मीटर चल चुकी है। यहब बाइक 38 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें 220 सीसी का इंजन लगा है जो कि 21 बीएचपी की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 17 इंच का है। इसकी कीमत 25,000 रुपये रखी गई है।
नोट: ऊपर बताई गई Bikes से जुड़ी जानकारी Droom वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। ये सभी बाइक्स दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। पुरानी बाइक खरीदते दौरान दस्तावेज और गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें।
