Maharashtra Holidays List For 2025: साल 2024 खत्म होने वाला है और नए साल की शुरुआत बुधवार से होगी। साल 2025 में होने वाली छुट्टियों को लेकर अलग-अलग राज्यों की सरकारें कैलेंडर जारी कर रही हैं, जिसमें राज्य की प्रमुख आधिकारिक छुट्टियों की जानकारी भी भी शामिल होती है। महाराष्ट्र सरकार ने भी वर्ष 2025 के लिए सार्वजनिक अवकाशों की पूरी लिस्ट जारी कर दी है।

दरअसल, महाराष्ट्र की सरकार ने 4 दिसंबर, 2024 को राज्य में 2025 में होने वाली छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी थी। इसमें एक-एक छुट्टी की डिटेल दी गई है। राज्य सरकार ने यह भी बताया है कि ये सारी छुट्टियां 1881 के निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट की धारा 25 के कानून के तहत तय की गई है।

2025 में यूपी में कितनी मिलेंगी छुट्टियां?

1 अप्रैल को रहेगी बैंकों की छुट्टियां

सार्वजनिक छुट्टियों की घोषणा निजी संगठनों और उन व्यक्तियों के लिए हैं जो आगामी वर्ष के लिए अपने कार्यक्रम की प्लानिंग कर रहे हैं। महाराष्ट्र में केवल बैंकों में 01 अप्रैल (मंगलवार) को अवकाश रहेगा। सरकारी कार्यालयों को इस अवकाश से छूट दी गई है।

महाराष्ट्र सरकार ने 24 सार्वजनिक छुट्टियों के अलावा 23 अक्टूबर (गुरुवार) को भाई दूज के लिए संगठनों के लिए अतिरिक्त अवकाश की घोषणा की है। इसमें राज्य सरकार के कार्यालय से लेकर, राज्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू), नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत, जिला परिषद, पंचायत समितियां और ग्राम पंचायतों की छुट्टी रहेगी।

2025 में कितने दिन रहेंगी सार्वजनिक छट्टियां?

महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा जारी छट्टियों की लिस्ट

छुट्टी का कारणछुट्टी की तारीख
गणतंत्र दिवस26 जनवरी
छत्रपति शिवाजी महाराज19 फरवरी
महाशिवरात्रि26 फरवरी
होली14 मार्च
गुड़ी पड़वा30 मार्च
ईद-उल-फ़ितरा31 मार्च
राम नवमी6 अप्रैल
महावीर जन्मकल्याणक10 अप्रैल
डॉ.बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती14 अप्रैल
गुड फ्राइडे18 अप्रैल
महाराष्ट्र दिवस1 मई
बुद्ध पूर्णिमा12 मई
बकरीद7 जून
मुहर्रम 6 जुलाई
रक्षाबंधन9 अगस्त
स्वतंत्रता दिवस15 अगस्त
पारसी नव वर्ष15 अगस्त
गणेश चतुर्थी27 अगस्त
ईद-ए-मिलाद5 सितंबर
महात्मा गांधी जयंती/दशहरा2 अक्टूबर
दिवाली20 अक्टूबर
गुरु नानक जयंती5 नवंबर
क्रिसमस25 दिसंबर

बता दें कि केंद्र सरकार ने भी 2025 के लिए गैजेटेड छुट्टियों की घोषणा कर दी थी। इसके अलावा केंद्र ने रिस्ट्रिक्टेड छुट्टियों की भी घोषणा की थी। गैजेटेड छुट्टियां अनिवार्य सरकारी छुट्टियां होती है, जबकि रिस्ट्रिक्टेड छुट्टियां विवेकाधीन हैं और संस्थान और राज्य के अनुसार अलग-अलग होती हैं।

राज्य सरकार ने एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) ने 2025 में स्टॉक मार्केट की छुट्टियों की लिस्ट रिलीज भी जारी की है। शेयर मार्केट ट्रेडिंग हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक सालभर में कुल 14 ट्रेडिंग हॉलिडेज दी गई हैं। छुट्टियों से जुड़ी अन्य सभी खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।