यूपी में कई जिलों को नई हाईवे की सौगात मिलने जा रही है। प्रदेश में 15573 करोड़ रुपये की नई हाईवे परियोजना को जमीन पर उतारने की तैयारी है। इस परियोजना के तहत कानपुर, बाराबंकी, बहराइच, अलीगढ़, आगरा, मथुरा, बरेली समेत कई जिलों के लोगों को लाभ मिलेगा तथा उनकी राह भी आसान होगी। प्रदेश को मिलने वाली इन परियोजनाओं में चार की वित्तीय बिड खुल चुकी है, वहीं पांच अन्य परियोजनाओं की रिपोर्ट तैयार कर ली गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण बरेली के 4 और 6 लेन दक्षिण बाईपास के लिए डीपीआर तैयार कर रही है। इस लेन की लंबाई 30 किमी रहने वाली है। वहीं इसकी अनुमानित लागत 2 हजार करोड़ रुपये आंकी गई है।

कानपुर-करबई प्रोजेक्ट

इसके अलावा करबई-कानपुर को फोरलेन करने और बाराबंकी-जरवल पैकेज-1 मार्ग के लिए बनाए जा रहे रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसकी लंबाई 35.7 किमी होगी। वहीं इन दोनों फोरलेन की अनुमानित लागत क्रमश: 3900 करोड़ और 1550 करोड़ रुपये आंकी गई है।

पूर्वांचल को वेस्ट यूपी से जोड़ेगा 700 किमी लंबा ये एक्सप्रेस वे, यूपी के इन 22 जिलों को होगा फायदा

बाराबंकी-जरवल मार्ग के पैकेज-2 में घाघरा नदी पर फोरलेन ब्रिज और आरओबी (रेलवे उपरिगामी सेतु) बनेगा। इसके साथ ही 7.3 किमी लंबी इस परियोजना पर 750 करोड़ की लागत आने वाली है। जरवल से बहराइच के बीच 58.4 किमी लंबी सड़क निर्माण के लिए भी डीपीआर तैयार की जा रही है। इस सड़क पर 2050 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

मथुरा-हाथरस-बदायूं फोरलेन के लिए वित्तीय बिड खुली

इसके अलावा और भी कई जगहों पर सड़कों का विस्तार होना है। कानपुर रिंग रोड फेज-2 और मथुरा-हाथरस-बदायूं फोरलेन (पैकेज-4) के लिए वित्तीय बिड खुल चुकी है। NH-93 आगरा-अलीगढ़ के 28 किमी लंबे पैकेज-1 और इसके साथ ही हाईवे के 36.9 किमी लंबे पैकेज-2 के लिए भी वित्तीय बिड की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।