Hero Xtreme: हीरो मोटोकॉर्प की एक्सट्रीम 160R मोटरसाइकिल को आप 13 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। अगर आप 160 सीसी रेंज वाली बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो इसपर विचार कर सकते हैं। यह कंपनी की स्टाइलिश बाइक्स में से एक है। इसमें सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से लैस है।

इस बाइक की कुल कीमत 1,34,837 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। डाउनपेमेंट के बाद आपको 36 महीने के लिए कुल 1,21,837 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर सालाना 9.7 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। आपको 36 महीने में कुल 1,57,284 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 35,447 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 4,369 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

Kia Sonet: 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, इतनी चुकानी होगी EMI

वहीं आप चाहें तो 60 महीने के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको 60 महीने में कुल 1,80,900 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 59,063 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 3,015 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

160 सीसी इंजन वाली यह बाइक 15.22 पीएस की पॉवर और 14एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक में आपको डबल डिस्क ब्रेक्स, सिंगल चैनल एबीएस और ट्यूबलैस टायर मिलेंगे। इनके अलावा इस बाइक में आपको शार्प एलईडी हेडलैंप, हजार्ड लाइट स्विच, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पोर्टी बॉडी पैनल, कॉम्पैक्ट रियर सेक्शन और जैसे फीचर्स मिलेंगे। पांच स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आने वाली यह बाइक 12 लीटर फ्यूल टैंक के साथ आती है।