त्यौहारी सीजन में देश की जानी-मानी मोटरसाइकिल और स्कूटर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) कस्टमर्स को लुभाने के लिए आकर्षक और सुविधाजनक फाइनेंस ऑफर मुहैया करा रही है। इनमें आसान किस्त स्कीम से लेकर किसान ईएमआई योजना शामिल है। रोचक बात है कि खरीदारों को इस दौरान 7500 रुपए तक की तत्काल छूट मिल सकती है। आइए जानते हैं इस बारे में:
हीरो मोटोकॉर्प के फाइनेंस ऑप्शंस में किसान किस्त स्कीम, आसान किस्त स्कीम, नो हाइपोथेटिकल स्कीम, आधार आधारित फाइनेंस स्कीम, कैश स्कीम में किस्त और जीरो प्रोसेसिंग फीस स्कीम शामिल है। इस बारे में टोल-फ्री नंबर 1800 266 0018 पर कॉल कर आप अधिक जानकारी जुटा सकते हैं या हीरो मोटोकॉर्प की साइट पर अपने डिटेल्स (नाम, नंबर, राज्य, शहर और बाइक मॉडल आदि) देकर इस संदर्भ में कॉलबैक पर जानकारी पा सकते हैं।
कंपनी का गाड़ियों पर फिलहाल 12,500 रुपए तक के लाभ हासिल किए जा सकते हैं। बिना किसी शुल्क के किस्त की शुरुआत 1899 रुपए से होती है। इनकम प्रूफ (आय का प्रमाण) के साथ नो डाउन पेमेंट वाली स्थिति में यह रकम 6999 रुपए (सबसे कम डाउन पेमेंट) से चालू हो जाती है।
हीरो मोटोकॉर्प ने स्कूटर्स के लिए फिलहाल ब्याज दर 5.55 फीसदी रखी है, जबकि मोटरसाइकिलों के लिए यह दर 6.99 प्रतिशत है। अगर आप अपनी कोई पुरानी गाड़ी लाकर बदलते (एक्सचेंज/लॉयलटी) हैं, तब 5000 रुपए तक के लाभ पा सकते हैं। 2100 रुपए तक के कैश डिस्काउंट्स भी कंपनी दे रही है।
यही नहीं, कंपनी की बाइक्स लेने पर क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स पर पांच फीसदी तक कैशबैक भी दिया जा रहा है, जिसके तहत 7500 रुपए तक के तत्काल फायदे मिल सकते हैं। जिन बैकों के कार्ड्स पर ऑफर मिल रहा है, उनमें आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, स्टैंडर्ड चार्टर्ड और फेडरल बैंक शामिल हैं।
सेफ बाइक राइंडिंग के टिप्सः अगर आपने नई गाड़ी ली है, तब उसकी बॉडी को सबसे पहले साफ कर लें। इंजन ऑइल और फ्यूल का स्तर चेक कर लें। फ्रंट व रियर ब्रेक्स, टायर, क्लच, ड्राइव चेन, थ्रॉटल, लैंप और हॉर्न, रियर व्यू मिरर, एयर सक्शन वॉल्व, स्टियरिंग, बैट्री और फ्यूज रीप्लेसमेंट आदि को जांच लेना चाहिए। समय दर समय इन चीजों पर गौर करते रहें।
