टू-व्‍हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) पवन मुंजाल के घर और ऑफिस पर इनकम टैक्स (IT) डिपार्टमेंट का छापा पड़ा है। आयकर विभाग उनके घर और गुरुग्राम स्थित ऑफिस पर सुबह से ही सर्च ऑपरेशन चला रही है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग को पवन मुंजाल के द्वारा दिखाए गए खर्च में गड़बड़ी मिली है, इसी के मद्देनजर छापेमारी जारी है।

बताया जा रहा है कि IT टीम को जो संदेहजनक खर्च मिले हैं, उसमें कुछ इनहाउस कंपनियों के भी हैं। हालाकि अभी तक इसपर कोई अधिकारीक बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन जब आयकर विभाग का सर्च ऑपरेशन खत्‍म हो जाएगा तो जानकारियां स्‍पष्‍ट हो जाएंगी।

कंपनी के गिरे शेयर
छापेमारी होते ही कंपनी का शेयर बदला है। कंपनी के शेयर 2% तक गिर चुके हैं, जब‍कि बीते एक हफ्ते में हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में 1% की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं 1 महीने में शेयर 11% तक गिरा है। बता दें कि भारत में टू-व्हीलर सेगमेंट में 50% से ज्यादा मार्केट शेयर हीरो मोटोकॉर्प के पास है और कंपनी का व्‍यापार 40 से ज्यादा देशों में होता है।

भतीजों से रहा विवाद
हीरो इलेक्ट्रिक के सीईओ नवीन मुंजाल का विवाद अपने चाचा पवन मुंजाल से चल रहा था। क्‍योंकि परिवार में हुए एक करार में कहा गया था कि हीरो मोटोकॉप और हीरो इलेक्ट्रिक कभी भी एक दूसरे को कंपीट नहीं कर सकते हैं। लेकिन जब हीरो मोटोकॉप ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रखने की बात कही तो विवाद खड़ा हो गया। विवाद बढ़ने के बाद हीरो मोटोकॉप की ओर से अपने इलेक्ट्रिक कंपनी का नाम ‘विदा’ कर लिया गया।

पवन मुंजाल की नेट वर्थ
फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार 68 साल के पवन मुंजाल की नेट वर्थ 3.2 बिलियन डॉलर (करीब 24.39 हजार करोड़ रुपए) है। मुंजाल 2021 में देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन की लिस्ट में 54वें नंबर पर थे। मुंजाल के तीन बच्चे वसुधा मुंजाल, अन्नुव्रत मुंजाल और सुप्रिया मुंजाल हैं।