Hero Destini 125: डेस्टिनी 125 (Destini) हीरो मोटोकॉर्प का पॉपुलर स्कूटर है। अगर आप 125 सीसी सेगमेंट में स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस पर विचार कर सकते हैं। इस स्कूटर की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कटूर एक लीटर पेट्रोल पर 54 किलोमीटर की माइलेज देता है। आप इस स्कूटर के Platinum वेरिएंट को 9 हजार की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं।
इस स्कूटर की कुल कीमत 85,040 हजार रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। डाउनपेमेंट के बाद आपको 36 महीने के लिए कुल 76,040 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर सालाना 9.7 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। आपको 36 महीने में कुल 98,172 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 22,132 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 2,727 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
Hero Splendor Plus: 1,794 रुपये की EMI पर घर ले जाएं ये बाइक, देती है 63 kmpl का माइलेज
वहीं आप चाहें तो 60 महीने के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको 60 महीने में कुल 1,12,920 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 36,880 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 1,882 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 9 bhp और 10.4 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है गया है यानी यह स्कूटर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। स्कूटर की टॉप स्पीड 85km/h है। इसमें मोबाइल चार्जर, हीरो कनेक्ट का फीचर, ऑलवेज हैडलैंप, डिजिटल एनालॉग कॉम्बो मीटर कंसोल, सिग्नेचर टेल लैंप, साइड स्टैंड इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।