हाल के दिनों में टेलीकॉम सेक्टर में प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गई है और ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनियां कोई करस नहीं छोड़ रही हैं। इसी क्रम में एयरटेल ने नए कनेक्शन लेने वालें ग्राहकों को कई ऑफर दे रहा है। जानकारों की मानें तो कई ऐसे कारण हैं जिनके चलते Airtel Digital TV नए कनेक्शन के लिए सबसे बेहतर साबित हो सकते हैं। जानिए वो पांच कारण जिनके चलते DTH सर्विस के तौर पर एयरटेल की डीटीएच सर्विस एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
सेट-अप बॉक्स पर छूट: डीटीएच मार्केट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच एयरटेल डिजिटल टीवी ने कई सारे ऑफर्स देकर ग्राहकों को लुभाने की कोशिश की है। डीटीएच कंपनी ने ऐलान किया है कि वह अपने एसटीबी की कीमतों में 200 रुपये की कटौती करेगा। कंपनी के इस फैसले से नए ग्राहकों आकर्षित हो रहे हैं। एयरटेल डिजिटल के इस फैसले के बाद, टाटा स्काई ने अपने एसटीबी ने भी अपने दाम कम कर दिए। अभी भी एयरटेल डिजिटल टीवी कनेक्शन के लिए खरीदने वाले ग्राहकों को रियायत मिल रही है।
ब्रॉडबैंड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए ऑफर: एयरटेल डिजिटल टीवी यूजर अपने ग्राहकों के लिए संयुक्त ऑफर दे रहा हैं। एयरटेल उपयोगकर्ता होने का एक फायदा यह होगा कि एयरटेल अपने ग्राहकों को एयरटेल होम तहत ऑफर देता है जो एयरटेल की सभी तीन सेवाओं का उपयोग करते हैं। ऐसे में अगर आपके पास एयरटेल पोस्टपेड कनेक्शन, एयरटेल ब्रॉडबैंड कनेक्शन और एयरटेल डिजिटल टीवी कनेक्शन तीनों हैं तो आप एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए अपने बिलों पर 10% तक की बचत कर सकते हैं।
आसानी से अपग्रेड: अगर आपके पास Airtel Digital TV और आप SD सब्सक्राइबर हैं और आप अब HD में अपना कनेक्शन अपग्रेड करना चहाते हैं तो एयरटेल आपको आसानी से यह सुविधा देता है। अन्य डीटीएच सर्विस में आपको अपना एसटीबी बदलकर एचडी लेना होगा और इसके लिए आपको पैसे भी भरने पड़ेंगे। लेकिन एयरटेल डिजिटल टीवी ग्राहकों को सिर्फ 699 और 150 रुपए इंजीनियर खर्च देना होगा। जबकि, एयरटेल इंटरनेट टीवी में अपग्रेड करने के लिए, आपको 1,999 रुपये और इंजीनियरिंग मुलाक़ात शुल्क के रूप में 250 रुपये देने होंगे।
चैनलों की संख्या भी ज्यादा: टाटा स्काई के बाद एयरटेल दूसरी सबसे ज्यादा चैनल मुहैया कराने वाली कंपनी है। अगर आप एयरटेल पोस्टपेड कनेक्शन, एयरटेल ब्रॉडबैंड कनेक्शन और एयरटेल डिजिटल टीवी कनेक्शन तीनों के यूजर है तों आपको बता दें कि यह आपके लिए राइट कॉल हो सकता है।दरअसल तीनों को इस्तेमाल करने पर आप को 10 प्रतिशत का ऑफ तो मिलेगा ही इसके अलावा आपको Amazon Prime membership, Premium Airtel TV और Netflix जैसी OTT ऐप का भी लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा।
Airtel Xstream Box: नॉर्मल सेटेलाइट टीवी के लिए साथ-साथ अगर आप OTT के भी शौकीन हैं तो Airtel Xstream Box आपके लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है। 3,999 रुपये में उपलब्ध है और इसे मौजूदा Airtel डिजिटल टीवी उपयोगकर्ताओं के लिए कम खर्च करना होगा जो अपग्रेड करना चाहते हैं।