भारतीय बाजार में हैचबैक कारों की काफी ज्यादा डिमांड है। छोटी कार बजट में तो होती ही साथ ही तंग गलियों में भी आसानी से चलाई जा सकती है। हालांकि एंट्री लेवल सेगमेंट की कारों में स्पेस की समस्या पेश आती है लेकिन ग्राहकों को इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। अगर आप एक छोटी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो रेनॉ क्विड खरीदने पर विचार कर सकते हैं।

रेनॉ क्विड के कुल 13 वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध है। ऐसे में इस कार के किसी भी वेरिएंट को खरीदने से पहले आपको यह जानना जरूरी हो जाता है कि इनके प्राइस क्या हैं। आप घर बैठे आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपके बजट के मुताबिक कौन-सा वेरिएंट फिट बैठ रहा है।

ये है पूरी लिस्ट:-

Kwid STD (Petrol)3,67,352 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली)
Kwid RXE (Petrol)4,42,609 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली)
Kwid RXL (Petrol)4,76,860 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली)
Kwid Neotech (Petrol)4,89,439 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली)
Kwid 1.0 RXL (Petrol)5,00,512 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली)
Kwid RXT (Petrol)4,89,266 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली)
Kwid 1.0 Neotech (Petrol)5,13,090 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली)
Kwid 1.0 RXL AMT (Petrol)5,43,514 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली)
Kwid 1.0 RXT Opt (Petrol)5,41,042 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली)
Kwid 1.0 Neotech AMT (Petrol)5,47,492 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली)
Kwid Climber 1.0 MT Opt (Petrol)5,63,832 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली)
Kwid 1.0 RXT AMT Opt (Petrol)5,84,044 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली)
Kwid Climber 1.0 AMT Opt (Petrol)6,06,835 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली)

इस कार में आपको 799 सीसी का इंजन मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह कार 23 किमी/लीटर की माइलेज देती है। इस कार की ग्राउंड क्लीयरेंस 184 एमएम, ओवरऑल लेंथ 3731एमएम और हाइट 1474 एमएम है। कार का व्हीलबेस 2422एमएम और फ्यूल टैंक 28 लीटर का है। इस कार में आपको टचस्क्रीन, व्हील कवर्स, पावर विंडो फ्रंट और एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम मिलता है।