Maruti Suzuki WagonR Xtra Edition: दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी जल्द ही अपने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक वैगन आर का नया वेरिएंट लेकर आई है। कंपनी ने Maruti WagonR Xtra Edition वेरिएंट लॉन्च किया है जिसमें कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं।

दरअसल यह वेरिएंट हैचबैक के वीएक्सआई वेरिएंट का ही अपग्रेडेड वर्जन है। वीएक्साई वेरिएंट की कीमत 5.13-6.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, और स्पेशल एडिशन की कीमत अतिरिक्त किट के साथ कीमत में 23,000 रुपये की और बढ़ोतरी होती है।

अगर आप वैगन आर खरीदने की सोच रहे हैं तो इस कार पर विचार कर सकते हैं। इस कार की खासियतों की बात करें तो यह अन्य वेरिएंट से कई मायनों में अलग है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें साइड स्कर्ट्स के साथ ही रियर बंपर प्रोटेक्टर, अपर ग्रिल, फॉग लैंप और बैक डोर में क्रोम गार्निशन है।

Santro Magna CNG: 64 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, जानें कितना देती है माइलेज

इस कार में ग्राहकों को ब्लूटूथ और यूएसबी कनेक्टिविटी, टिल्ट अडजस्टेबल स्टीयरिंग, कीलेस एंट्री रियर और फ्रंट पावर विंडो, पावर अडजस्टेबल विंग मिरर्स और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे।

मारुति सुजुकी वैगन आर दो इंजन विकल्पों के साथ आती है – एक 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर इंजन जो 67 बीएचपी की पॉवर और 90 एनएम टॉर्क जनरेट करता है, दूसरा 1.2-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन जो 82 बीएचपी की पॉवर और 113 एनएम टॉर्क जनरेट करता है।

सुरक्षा के लिहाज से इसमें ड्राइवर एयरबैग, ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन), स्पीड अलर्ट सिस्टम, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं।