अगर आप इन दिनों बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो एचडीएफसी (HDFC) बैंक के आपके लिए बेहतर सेवा मुहैया करा सकता है। एचडीएफसी बैंक के मुताबिक आप अपनी ‘ड्रीम बाइक’ 77 रुपये रोजाना अदा करके खरीद सकते हैं। खास बात यह है कि इसके लिए आपको डाउन पेमेंट और प्रोसेसिंग शुल्क भी नहीं देने होंगे। सबसे बड़ी बात की आपके खाते में मात्र 10 सेकंड के भीतर लोन की राशि जमा कर दी जाएगी। साथ ही आप हीरो बाइक और स्कूटर पर 2,000 रुपये के डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।

आपको हम विस्तार से बताते हैं कि ड्रिम बाइक आप कैसे रोजाना 77 रुपये देकर खरीद सकते हैं। इसके लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स और कुछ निश्चित शर्तों को आपको पूरा करना होगा। इसके लिए पात्र ग्राहक को सैलरिड या सेल्फ-इंप्लॉयड दिखाना होगा। इस लोन के आवेदन करने वाले ग्राहक की उम्र 21 साल से कम और 65 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा ग्राहक की ग्रॉस इनकम (सैलरिड प्रोफाइल) 84,000 सालाना या 72,000 प्रति वर्ष स्वरोजगार वालों के लिए अनिवार्य है।

यह आकर्षक बाइक लोन के लिए एचडीएफसी बैंक ने 31 अक्टूबर 2019 तक की डेडलाइन दी है। यानी इस अवधि तक आप बैंक से लोन हासिल कर सकते हैं। इस लोन को अप्लाई करने के लिए आपको एचडीएफसी के वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। या फिर आप बैंक के अपने नजदीकी शाखा में जाकर आवेदन कर सकते हैं। माना जा रहा है कि त्योहार वाले सीजन को देखते हुए ग्राहकों को यह ऑफर लुभा सकता है।