अप्रैल महीने में कई कार पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए फायदा का सौदा साबित हो सकता है। चैत्र नवरात्रि शुरू हो गई हैं. ज्यादातर लोग नवरात्रि में नई कार खरीदते हैं। ग्राहकों द्वारा इस मौके पर कार खरीदने के पीछे माना जाता है कि, नवरात्रि में वाहन खरीदना काफी शुभ होता है। नवरात्र के अलावा देश में बैशाखी, उगाडी, गुडी पड़वा, बिहू और पोलिया बैशाख जैसे त्योहार सेलेब्रेट किए जाने हैं।
देश की नंबर वन ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी के अलावा निसान, रेनॉ, हुंडई और होंडा ने अपनी कारों पर शानदार ऑफर दे रही है। सबसे पहले बात करें मारुति की तो बड़ा ऑफर पेश करते हुए अपनी कई कारों पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। कंपनी 3 हजार रुपये लेकर 37 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। मारुति सुजुकी ने अपनी एंट्री लेवल कारों ऑल्टो, वैगनआर, सिलेरियो समेत तमाम कारों पर ऑफर पेश किया है।
ऑल्टो 800 17,000 रु तक का डिस्काउंट, बलेनो 33,000 रु तक का डिस्काउंट, सियाज 30,000 रु तक का डिस्काउंट, विटारा ब्रेजा 35,000 रु तक का डिस्काउंट, अर्टिगा 3,000 रु तक का डिस्काउंट, स्विफ्ट 30,000 रु तक का डिस्काउंट, वैगन-आर 30,000 रु तक का डिस्काउंट, इको 37,000 रु तक का डिस्काउंट, सेलेरियो 15,000 रु तक का डिस्काउंट, एस-प्रेसो 14,000 रु तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
वहीं बात करें निसान की तो कंपनी अपनी Kicks पर भारी छूट दे रही है। ग्राहकों को 80 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। निसान डीलर्स कार पर 20 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट दे रही हैं और 50 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर कर रही हैं. इसके अलावा ग्राहकों के सिबिल स्कोर के आधार पर अतिरिक्त 10 हजार रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिल रही है।
वहीं अगर आप अगर आप इस महीने रिनॉल्ट डस्टर, ट्राइबर या क्विड खरीदने की प्लानिंग में है तो पहले यह जान लें कि आपको कितना डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। कंपनी की एंट्री लेवल कार क्विड की तो आपको कुल 50,000 तक बेनेफिट मिल सकता है। इसमें 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बेनेफिट्स और 10 हजार रुपये का लॉयल्टी बेनेफिट्स शामिल है।
Hyundai Venue: 95 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं मिनी एसयूवी लुक वाली ये कार, जानें कैसे
डस्टर कार में वेरिएंट के आधार पर 45,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इनमें आरएक्सएस और आरएक्सजेड वेरिएंट पर 30,000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट शामिल है। इसके अलावा ग्राहकों को 15,000 रुपये तक लॉयल्टी बेनेफिट दिया जा रहा है।
बात करें हुंडई की तो Grand i10 Nio, Hyundai Kona और Hyundai Santro कार पर छूट मिल रही है। कंपनी अधिकतम 1 लाख 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। छूट कितनी मिलेगी यह कैश डिस्काउंट, लॉयल्टी बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट पर निर्भर है।