Gravton Motors Quanta: पेट्रोल के बढ़ते दाम ने आम आमदी की जेब पर सीधा असर डाला है। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से छुटकारा पाने के लिए कई लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीद कर रहे हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल पेट्रोल की तुलना में कम रनिंग कॉस्ट के लिए जाने जाते हैं।
अगर आप अपने लिए या अपने परिवार के किसी सदस्य के लिए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदने की सोच रहे हैं तो ग्रेवटन मोटर्स Quanta पर विचार कर सकते हैं। इस स्कूटर को आप 11 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। कंपनी इस टू-व्हीलर पर 2016 से काम कर रही थी और मंगलवार को इसे लॉन्च किया गया है।
कंपनी के मुताबिक यह बाइक एकबार फुल चार्ज करने के बाद 120 किलो मीटर तक की ड्राइविंग देने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटा है।
Hyundai Alcazar: 2 लाख रु से भी कम डाउनपेमेंट कर घर ले जाएं ये SUV, जानें पूरी डिटेल
इस स्कूटर की कुल कीमत 1,09,741 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। डाउनपेमेंट के बाद आपको कुल 98,741 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर 9.7 फीसदी ब्याज दर लागू होगी। यह लोन आपको तीन साल में चुकाना होगा।
इन तीन साल के दौरान आपको कुल 1,27,476 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 28,735 रुपये ब्याज होगा। आपको हर महीने 3,541 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा। अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो तो आप 5 साल के लिए भी लोन ले लकते हैं।
इस दौरान आपको कुल 1,46,640 रुपये चुकाने होंगे जिसमें 47,899 रुपये ब्याज होगा। आपको हर महीने 2,444 रुपये ईएमआई भरनी होगी। बता दें कि चार्जिंग की दिक्कत न हो इसके लिए कंपनी बाइक खरीदने वालों के घर पर एक चार्जर लगाएगी। इसके जरिए बाइक को आसानी से चार्ज किया जा सकेगा। इस बाइक में कंपनी ने 3 किलो वॉट बैटरी पैक लगाया है जो कि 170 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।