Kisan Credit Card: प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड मुहैया किए जाते हैं। इन कार्ड के जरिए किसान सस्ती दर पर कर्ज ले सकते हैं। किसानों को इसके जरिए सस्ती दर पर 89,810 करोड़ रुपये का कर्ज मुहैया करवाया जा चुका है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह जानकारी साझा की है। लगभग 1.1 करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) धारकों को यह फायदा पहुंचाया गया है।
5 साल में 3 लाख रुपये तक शॉर्ट टर्म लोन लिया जा सकता है। लोन वैस तो 9 फीसदी की दर पर लोन मिलता है, लेकिन सरकार इसपर 2 फीसदी की सब्सिडी देती है। समय पर लोन की अदायगी करने पर किसानों को अतिरिक्त तीन फीसदी का डिस्काउंट मिलता है इस लिहाज से किसानों को इस कार्ड के जरिए लिए गए लोन पर 4 फीसदी ही ब्याज चुकाना पड़ता है। खेती से जुड़ा कोई भी व्यक्ति चाहे वह अपने खेत में खेती करता हो या किसी और की जमीन पर काम कर रहा हो, वह केसीसी बनवा सकता है।
आप ऐसे कर सकते हैं इस कार्ड के लिए आवेदन: किसी भी वाणिज्यिक बैंक में जाकर कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए जिस बैंक से क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं उस बैंक की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। वेबसाइट पर आपको किसान क्रेडिट कार्ड सेक्शन पर क्लिक करना होगा। यहां से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर नजदीकी बैंक शाखा में जाकर जमा कर दें।
ये दस्तावेज साथ रखें: कार्ड मुफ्त में बन जाएगा इसके लिए आपको कुछ डॉक्युमेंट्स की जरूरत होगी। अगर आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस है तो आप आसानी से कार्ड बनवा सकते हैं।
मांगी जाएगी पुरानी वित्तीय जानकारियां: लोन अधिकारी आपसे पुराने कृषि लोन की जानकारी की मांग करेगा। लोन अधिकारी आपसे बात करेगा और आपके सभी दस्तावेज, पात्रता सही पाई जाती है तो लोन मंजूर होने के साथ-साथ आपको कार्ड पते पर भेज दिया जाएगा।