आईसीआईसीआई बैंक ने 2 करोड़ रुपये से अधिक लेकिन 5 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमा पर ब्याज दरों में 5 आधार अंकों (बीपीएस) की बढ़ोतरी की है। बैंक ने एक साल से लेकर दस साल तक की मैच्योरिटी वाली जमाओं पर ब्याज दरें बढ़ाई है। नई दरें 30 मार्च, 2022 से लागू होगी।
बढ़ी हुई एफडी दरों के अनुसार, अब 1 वर्ष से 389 दिन और 390 दिनों से 15 महीने से कम अवधि के कार्यकाल पर 4.20% की दर मिलेगा। जबकि पहले यहां FD की दर 4.15% दी जा रही थी। 15 महीने से 18 महीने से कम अवधि के लिए 4.25% की दर मिलेगी। जबकि 4.35% की दर 18 महीने से 2 साल तक की पेशकश की जाती है।
वहीं जमाकर्ता 2 साल 1 दिन से 3 साल के निवेश करने पर 4.55% की दर से ब्याज ले सकेंगे। इसके साथ ही पिछले 4.6 फीसदी से 3 साल से 10 साल तक के कार्यकाल पर 4.65% की दर दी जाएगी।
बता दें कि शेष अवधि के लिए FD पर ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा गया है। ICICI बैंक 271 दिनों से लेकर 1 वर्ष से कम के अवधि के लिए 3.70% दर देगी। इसके अतिरिक्त आईसीआईसीआई बैंक 30 दिनों से 60 दिनों के बीच 2.75% की दर देता है और 7 दिनों से 29 दिनों के कार्यकाल के बीच 2.5% की दर बैंक द्वारा दी जाती है।