केंद्र सरकार ने हाल ही में अभी सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की थी। महंगाई भत्ता (डीए) को 17% से बढ़ाकर 28% कर दिया है, जिससे इनके सैलरी में बढ़ा इजाफा दर्ज किया गया था। अब केंद्र सरकार कर्मचारियों को नए साल पर एक और खुशखबरी दे सकती है। सरकार कथित तौर पर उनके वेतन बैंड के फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी पर विचार कर रही है। अगर ये बढ़ोतरी होती है तो सरकारी कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में बड़ा इजाफा होगा।
अगले साल 2022 में बढ़ोतरी की हो सकती है घोषणा
केंद्र सरकार के कर्मचारी संघ लंबे समय से न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये से बढ़ाकर 26,000 रुपये करने और फिटमेंट फैक्टर को 2.57 गुना से बढ़ाकर 3.68 गुना करने की मांग कर रहे हैं। एक रिपोर्ट में खुलास किया गया है कि केंद्र सरकार कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है, जो केंद्रीय कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन को बढ़ाएगी। रिपोर्ट में दावा है कि केंद्रीय कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर अगले साल केंद्रीय बजट पेश होने से पहले तय किया जा सकता है।
न्यूनतम 8000 रुपये की होगी बढ़ोतरी
बता दें कि वर्तमान में कर्मचारियों को फिटमेंट फैक्टर के तहत 2.57 प्रतिशत वेतन मिल रहा है। अगर इसे बढ़ाकर 3.68 प्रतिशत किया जाता है, तो वेतन में न्यूनतम 8,000 रुपये की वृद्धि होगी। अगर किसी की न्यूनतम सैलरी 18000 रुपये है तो 8000 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 26000 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा जनवरी 2022 में एक बार फिर DA बढ़ने की भी उम्मीद है, हालांकि अभी यह तय होना बाकी है कि महंगाई भत्ते में कितनी बढ़ोतरी की जाएगी।
फिटमेंट फैक्टर को बजट के किया जा सकता है शामिल
वहीं, केंद्र के कुछ विभागों में दिसंबर 2021 के अंत तक प्रमोशन भी किया जाना है। इसके अलावा बजट 2022 से पहले फिटमेंट फैक्टर को लेकर भी फैसला लिया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय मंत्रिमंडल फिटमेंट फैक्टर पर बढ़ोतरी को मंजूरी दे सकता है, और इसे बजट के खर्च में शामिल किए जाने की संभावना है।