Airtel और Vodafone Idea यूजर्स को कंपनी न्यू ईयर गिफ्ट देने के मूड में नजर आ रही है। दरअसल कंपनी ने भले ही अपने प्लान्स के दाम बढ़ा दिए हों लेकिन अन्य नेटवर्क पर बात करने की छूट पहले की तरह देना जारी रखा है। दोनों कंपनियों ने बढ़ी हुई कीमत वाले नए प्लान में अन्य नेटवर्क पर फ्री आउटगोइंग कॉल की अधिकतम सीमा समाप्त कर दी है।

एयरटेल और वोडाफोन आइडिया यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉल पहले की ही तरह कर सकेंगे और उन्हें 6 पैसे/मिनट नहीं देना होगा। बता दें कि नए प्लान तीन दिसंबर से लागू हुए हैं। इन प्लान्स के तहत पहले अन्य नेटवर्क पर फ्री आउटगोइंग कॉल की अधिकतम सीमा 28 दिन की वैधता वाले प्लान में 1000 मिनट, 84 दिन की वैधता वाले प्लान में 3000 मिनट और साल भर की वैधता वाले प्लान में 12 हजार मिनट रखी गई थी। कंपनी ने इस बारे में ट्वीट के जरिए जानकारी दी है।

यह है एयरटेल और वोडाफोन के प्लान:
Airtel के तीन नए प्लान
एयरटेल ने 6 दिसंबर के ट्वीट में एलान किया कि शनिवार से यूजर एयरटेल के अनलिमिटेड प्लान के साथ किसी भी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉल का लाभ उठा सकेंगे।एयरटेल ने तीन नए अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान भी घोषित किए हैं। ये प्लान शनिवार से लागू हो गए हैं। वहीं, वोडाफोन आइडिया ने  एक नया 219 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी लिस्ट में जोड़ा है, जिसके तहत सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल/नेशनल कॉल्स, 1GB/दिन डाटा, 100 SMS रोज मिल रहे हैं। प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है।