गोल्ड में निवेश करना कई मायनों में फायदेमंद माना जाता है। भारतीय गोल्ड में निवेश करना काफी पसंद करते हैं। कई बार ऐसा होता है जब हम अपने घर पर रखे सोने को आर्थिक मजबूरी के चलते बेचना पड़ जाता है। ऐसे में हमें कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
ऐसा इसलिए क्योंकि जानकारी के अभाव में आप अपने गोल्ड की सही कीमत नहीं पाते। दुकानदार या जूलर आपसे अपनी शर्तों के मुताबिक सोना खरीदना चाहता है। कई बार तो सामने वाला आपकी मजबूरी का फायदा उठाकर बेहद ही कम पैसों में डील पूरी कर लेता है।
अगर आपको पैसे की जरूरत है और आप सोना बेचने जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें। सोना बेचने से पहले अगर आपको उसका बिल साथ रखना चाहिए। उस बिल में सोने की शुद्धता और कीमत की पूरी जानकारी होती है।
ऐसे में सोने को खरीदने वाला आपसे मनमानी नहीं करेगा। बिल न होने की स्थिति में गहने की शुद्धता की जांच कराएं और उससे प्रमाण पत्र लेने के बाद सोना बेचना सही माना जाता है। ऐसा करने पर भी आपको ज्वैलर्स मनमाना दाम नहीं देंगे।
आपके पास जो सोना है वह किस रेट पर बेचा जाएगा इसकी कोई मानक पद्धति नहीं लेकिन आप बाजार रेट पता करने के बाद ही अपने सोने का बिक्री मूल्य निर्धारित करें। इसके अलावा आपने जिस जगह से सोने की खरीददारी की है वहीं पर उसे बेचना ज्यादा सही होता है।