कई लोग प्रॉपर्टी में निवेश करना पसंद करते हैं तो कई लोग गोल्ड में निवेश करना पसंद करते हैं। वहीं कुछ लोग स्टॉक मार्केट में निवेश कर बेहतर रिटर्न की उम्मीद रखते हैं। हम सभी अपनी मेहनत की मोटी और गाढ़ी कमाई को किसी ऐसी चीज में निवेश करना चाहते हैं जो हमें हमेशा बेहतर रिटर्न दे और साथ-साथ वित्तीय सुरक्षा। यही वजह है कि लोग सोने-चांदी पर निवेश करना पसंद करते हैं।

कई लोगों के पास हजारों करोड़ों का गोल्ड होता है ऐसे में उन्हें इसके चोरी होने या गुम होने का डर भी सताए रखता है। इस कमी को दूर करने के लिए लोग बैंक में लॉकर लेकर अपने सोने को सुरक्षित कर देते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर बैंक ही दिवालिया हो जाए या बैंक को ही लूट लिया जाए तो आपके गोल्ड का क्या होगा? क्या आपको गोल्ड की पूरी कीमत मिलेगी या नहीं। बैंक ऐसी स्थिति में आपको गोल्ड पर एक निश्चित राशि ही देगा। बैंक आपको पूरी राशि देने से पीछे हट जाएंगे।

ऐसे में ग्राहकों के लिए गोल्ड इंश्योरेंस लेना जरूरी हो जाता है। कुछ निजी प्राइवेट कंपनियां भारत में गोल्ड इंश्योरेंस मुहैया करवाती हैं। इंश्योरेंस करवाने के बाद अगर आपका गोल्ड चोरी होता है या किसी प्रॉकृतिक आपदा के चलते खो जाता है तो आपको कंपनी गोल्ड की कीमत का पूरा रिफंड देती है।

इसके अलावा आतंकवादी हमला या फिर किसी भी तरह के बैंक कर्मचारी द्वारा धोखा मिलने या फिर आग लगने पर आपको होने वाले नुकसान की भरपाई इंश्योरेंस कंपनी करती है। इसके अलावा ग्राहक होम इंश्योरेंस करवाकर भी गोल्ड को कवर सकते हैं। इसका फायदा यह होगा कि आपको अलग से गोल्ड इंश्योरेंस लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।